Hindi Cricket News - बांग्लादेश-ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का होगा आयोजन, आयरलैंड के खिलाफ भी सीमित ओवरों की खेली जाएगी श्रृंखला

बांग्लादेश क्रिकेट टीम
बांग्लादेश क्रिकेट टीम

जून में ऑस्ट्रेलिया की टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी। इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। उससे पहले मई में बांग्लादेश की टीम आयरलैंड का दौरा करेगी, और वहां पर उसे 3 मैचों की वनडे सीरीज और 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस शेड्यूल का ऐलान कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 11-15 जून तक चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। उससे पहले मेहमान टीम एक 4 दिवसीय प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी। दूसरा टेस्ट मुकाबला 19 से 23 जून तक बांग्लादेश की राजधानी ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश की टीम आयरलैंड का दौरा करेगी। वहां पर टीम को 3 वनडे और 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज की शुरुआत 8 मई से होगी।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को दूसरे टी20 मैच में 9 विकेट से हराया, 2-0 से जीती सीरीज

बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच सीरीज 2 चरणों में होगी। वनडे सीरीज के सभी मैच 14, 16 और 19 मई को बेलफास्ट में खेले जाएंगे। जबकि टी20 सीरीज के मैच इंग्लैंड में खेले जाएंगे। लंदन के ओवल में पहला मैच होगा। उसके बाद सभी मैच अलग-अलग जगहों पर खेले जाएंगे।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के खिलाफ पूरा शेड्यूल इस प्रकार है

वनडे सीरीज

बांग्लादेश vs आयरलैंड, 14 मई, पहला वनडे, बेलफास्ट

बांग्लादेश vs आयरलैंड, 16 मई, दूसरा वनडे, बेलफास्ट

बांग्लादेश vs आयरलैंड, 19 मई, तीसरा वनडे, बेलफास्ट

टी20 सीरीज

बांग्लादेश vs आयरलैंड, 22 मई, पहला टी20, लंदन

बांग्लादेश vs आयरलैंड, 24 मई, दूसरा टी20, चेल्सफोर्ड

बांग्लादेश vs आयरलैंड, 27 मई, तीसरा टी20, ब्रिस्टल

बांग्लादेश vs आयरलैंड, 29 मई, चौथा टी20, ब्रिस्टल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज

बांग्लादेश vs ऑस्ट्रेलिया, 11-15 जून, पहला टेस्ट, चटगांव

बांग्लादेश vs ऑस्ट्रेलिया, 19-23 जून, दूसरा टेस्ट, ढाका

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now