Phil Simmons leaves Sri Lanka tour: इंटरनेशनल क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर है और इस समय कई टीमें एक्शन में हैं। एक तरफ इंग्लैंड में टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भी वेस्टइंडीज के दौरे पर है। इसके अलावा बांग्लादेश की टीम श्रीलंका में है, जहां दोनों के बीच मल्टी-फॉर्मेट सीरीज खेली जानी हैं। टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी टीम पहला मैच हार चुकी है। इस बीच अब बांग्लादेश को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि दूसरे वनडे मेंअब उसे अपने मुख्य कोच फिल सिमंस का साथ नहीं मिलेगा।मेडिकल कारण से लंदन जाएंगे फिल सिमंसअटकलें थीं कि बांग्लादेश के हेड कोच को बीसीबी के अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम द्वारा कोचों के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए बुलाया जा रहा था, लेकिन सिमंस के साथ ऐसा नहीं है। जानकारी के मुताबिक, सिमंस का यूके में डॉक्टर के साथ अपॉइंटमेंट है और वह उनसे मिलने के लिए शुक्रवार को श्रीलंका से रवाना हो जाएंगे। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि सिमंस 8 जुलाई को खेले जाने वाले तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध रहेंगे और उसके बाद टी20 सीरीज में भी टीम के साथ रहेंगे।इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए बांग्लादेश के टीम मैनेजर ने बताया कि फिल सिम्मंस व्यक्तिगत कारणों से दो दिनों के लिए दौरे पर जा रहे हैं, उनके पास फरवरी में एक डॉक्टर की अपॉइंटमेंट थी लेकिन वह चैंपियंस ट्रॉफी के कारण उसे मिस कर गए। अब डॉक्टर्स के साथ अपॉइंटमेंट नहीं बदली जा सकती। उन्होंने (अपॉइंटमेंट) को बदलने की कोशिश की लेकिन किसी कारणवश वह ऐसा नहीं कर सके। दौरे की शुरुआत से पहले, उन्होंने इस संबंध में बोर्ड से बात की और योजना बनाई। वह आज जा रहे हैं और 7 जुलाई को लौटेंगे।बांग्लादेश की सीरीज बचाने पर नजरश्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में बांग्लादेश की हार का सबसे बड़ा कारण बल्लेबाजों का फ्लॉप होना रहा। 245 के टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेशी टीम ने एक समय 100/1 का स्कोर बना लिया था लेकिन इसके बाद अगले 5 रनों पर टीम ने 7 विकेट गंवा दिए और फिर पूरी पारी 167 पर सिमट गई। ऐसे में 5 जुलाई को खेले जाने वाले मैच को जीतकर बांग्लादेश सीरीज को निर्णायक मैच तक ले जाने का प्रयास करेगा।