बांग्लादेश ने खुद ही दिया भारत को वापसी का मौका, पूर्व सलामी बल्लेबाज ने बताया कहां हुई चूक?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Photo Credit - BCCI.TV)
बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Photo Credit - BCCI.TV)

Tamim Iqbal Reveals Where Bangladesh Missed The Trick : बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने चेन्नई टेस्ट मैच के पहले दिन एक समय भारतीय टीम के ऊपर अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली थी। ऐसा लग रहा था कि जैसे भारतीय पारी जल्द ही सिमट जाएगी और बांग्लादेश उन्हें 200 रन भी नहीं बनाने देगी। हालांकि निचले क्रम में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया और भारत का स्कोर 350 के करीब पहुंचा दिया। बांग्लादेश टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने बताया कि उनकी टीम से मैच के पहले दिन क्या बड़ी गलती हो गई। तमीम इकबाल के मुताबिक बांग्लादेश के कप्तान ने काफी देर तक शाकिब अल हसन को रोककर रखा और इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।

भारतीय टीम के लिए रविचंद्रन अश्विन ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 195 रनों की नाबाद साझेदारी की। अश्विन ने 108 गेंद पर 10 चौके और 2 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। यह उनके करियर का सबसे तेज टेस्ट शतक है। इसी वजह से अब भारत काफी मजबूत स्थिति में है। पहले दिन स्टंप्स के समय रवींद्र जडेजा 86 और रविचंद्रन अश्विन 102 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

शाकिब अल हसन को काफी देर से गेंदबाजी पर लगाया गया - तमीम इकबाल

तमीम इकबाल के मुताबिक शाकिब अल हसन से अगर ज्यादा गेंदबाजी कराई जाती तो उसका फायदा बांग्लादेश टीम को मिलता। उन्होंने पहले दिन के खेल के बाद बातचीत के दौरान कहा,

बांग्लादेश से एक बड़ी गलती हो गई। शाकिब अल हसन को और पहले गेंदबाजी पर लगाना चाहिए था, जब गेंद नई थी। विकेट में उस वक्त नमी थी और शाकिब को तब मदद मिल सकती थी। मेरी राय में वो काफी लेट गेंदबाजी करने के लिए आए।

आपको बता दें कि शाकिब अल हसन ने खेल के पहले दिन मात्र 8 ही ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान 50 रन दे दिए। बांग्लादेश के सभी गेंदबाजों में उनका इकॉनमी रेट सबसे खराब रहा। शायद यही वजह है कि बांग्लादेश के कप्तान ने उनसे ज्यादा गेंदबाजी नहीं करवाई। शाकिब के खिलाफ अश्विन और जडेजा ने काफी रन बटोरे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now