BAN vs AFG, एकमात्र टेस्ट: अफगानिस्तान की टीम जीत के करीब, राशिद खान का बेहतरीन प्रदर्शन

राशिद खान अभी तक दूसरी पारी में 3 विकेट चटका चुके हैं
राशिद खान अभी तक दूसरी पारी में 3 विकेट चटका चुके हैं

चटगांव टेस्ट मैच में अफगानिस्तान की टीम मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ जीत के करीब पहुंच गई है। 398 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 136 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं। मेजबान टीम लक्ष्य से अभी भी 262 रन पीछे हैं, जबकि उनके 4 ही विकेट शेष हैं। बारिश की वजह से चौथे दिन के खेल को पहले रोकना पड़ा। स्टंप्स तक कप्तान शाकिब अल हसन 39 और सौम्य सरकार बिना खाता खोले क्रीज पर हैं।

इससे पहले अफगानिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 260 रन बनाए। असगर अफगान ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया और 50 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अफसर जजई 48 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की तरफ से कप्तान शाकिब अल हसन ने 3 विकेट चटकाए। पहली पारी की बढ़त को मिलाकर अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के सामने 398 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।

ये भी पढ़ें: पहली पारी में बढ़त के बाद अफगानिस्तान की मैच पर पकड़ मजबूत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत एक बार फिर खराब रही और 82 रन तक उन्होंने अपने 4 विकेट गंवा दिए। लिटन दास (9), मोसाद्देक हुसैन (12), मुशफिकुर रहीम (23) और मोमिनुल हक (3) बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे। सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम ने जरुर 41 रन बनाए। बांग्लादेश की सारी उम्मीदें अब कप्तान शाकिब अल हसन पर टिकी हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें कल पूरे दिन बल्लेबाजी करनी होगी, तभी वो इस मैच को बचा सकते हैं। जिस तरह की गेंदबाजी अफगानिस्तान के स्पिनर कर रहे हैं, उसे देखते हुए ये लगभग नामुमकिन सा लक्ष्य दिख रहा है।

कप्तान राशिद खान अभी तक मेहमान टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट चटका चुके हैं।

संक्षिप्त स्कोर

अफगानिस्तान: 342 एवं 260

बांग्लादेश: 205 एवं 136/6*

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links