बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज ने 223/5 का स्कोर बना लिया है। पहले टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद वेस्टइंडीज की निगाहें बांग्लादेश को उनके ही घर में सीरीज हराने पर होगी। पहले दिन स्टंप्स के समय एनक्रूमाह बोनर 74 और जोशुआ डा सिल्वा 22 रन बनाकर नाबाद थे।
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। बांग्लादेश की टीम में शाकिब अल हसन और मुस्ताफिज़ुर रहमान की जगह सौम्य सरकार और अबू जायेद को एकादश में शामिल किया गया। पहले विकेट के लिए ब्रैथवेट (47) ने जॉन कैंपबेल (36) के साथ 66 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन लंच से पहले कैंपबेल के आउट होने से वेस्टइंडीज को पहला झटका लगा। पहले सत्र के बाद स्कोर 84/1 था, लेकिन लंच के बाद वेस्टइंडीज को तीन और झटके लगे। क्रेग ब्रैथवेट 47, शेन मोसले 7 और पिछले मैच के हीरो काइल मेयर्स सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे सत्र के बाद स्कोर 146/4 था।
एनक्रूमाह बोनर ने पांचवें विकेट के लिए जर्मेन ब्लैकवुड (28) के साथ 62 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन 178 के स्कोर पर ब्लैकवुड के आउट होने से वेस्टइंडीज को पांचवां झटका लगा। बोनर ने लगातार दूसरे मैच में दूसरा अर्धशतक लगाया और जोशुआ डा सिल्वा के साथ मिलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया।
स्टंप्स तक दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 45 रनों की अविजित साझेदारी निभा ली थी। बांग्लादेश की तरफ से अभी तक अबू जायेद और तैजुल इस्लाम ने दो-दो एवं सौम्य सरकार ने एक विकेट लिया है। कल मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज की नज़रें 300 से ऊपर के स्कोर पर होगी।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड
वेस्टइंडीज - 223/5 (एनक्रूमाह बोनर 74*, क्रेग ब्रैथवेट 47, अबू जायेद 2/46, तैजुल इस्लाम 2/64)
यह भी पढ़ें - 3 भारतीय बल्लेबाज जो इंग्लैंड के खिलाफ अगले टेस्ट में शतक लगा सकते हैं