विराट कोहली से अब क्यों परेशान हो गए नवीन उल हक? Video में बताई अहम वजह

Sneha
 Naveen-ul-Haq Funny Viral Video
नवीन उल हक का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है (Photo Credit - X@RoshanKrRaii/@mufaddal_vohra)

Naveen-ul-Haq Funny Video On Virat Kohli: आईपीएल 2023 अफगानिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच हुई लड़ाई के लिए काफी सुर्खियों में रहा था। एक मैच के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर बहस देखने को मिली थी। मैच के बाद इस लड़ाई में गौतम गंभीर भी खुद आ गए थे। हालांकि आईपीएल 2024 में इसका उलटा देखने को मिला था। जहां ये दोनों खिलाड़ी बीच मैदान एक-दूसरे से हाथ मिलाते हुए नजर आए थे।

हालांकि फैंस आज भी इस लड़ाई को नहीं भूल सके हैं। कुछ ऐसा ही हाल नवीन उल हक का भी है। उनका एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह विराट से परेशान नजर आए हैं।

नवीन उल हक का पीछा नहीं छोड़ रहे विराट कोहली!

नवीन उल हक इस समय कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल में खेलने के लिए वेस्टइंडीज पहुंचे हैं। वह सीपीएल की फ्रेंचाइजी बारबाडोस रॉयल्स का हिस्सा हैं। बारबाडोस रॉयल्स ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें नवीन उल हक मोबाइल चलाते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन रील्स में उन्हें सिर्फ और सिर्फ विराट कोहली से जुड़े वीडियोज दिखाई दे रहे हैं और दीवार पर बेन स्टोक्स लिखा हुआ है।

इसके बाद वह होटल के रिसेप्शन पर पूछते हैं कि सीपीएल के मैच किस चैनल पर देखने हैं तो उनको जवाब मिलता है- चैनल नंबर 18। बता दें, 18 में भी विराट कोहली छुपे हुए हैं। दरअसल, ये उनका जर्सी नंबर हैं। इसके बाद नवीन उल हक थक कर कहते हैं कि बस करो यार अब तो कुछ नया ढूंढो... उनका ये वीडियो फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।

बीच मैदान जमकर हुआ था ड्रामा

दरअसल आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एक मुकाबला खेला गया था। विराट कोहली इस मैच में नवीन उल हक को स्लेज करते हुए नजर आए थे। इसके बाद मैच खत्म होने पर दोनों खिलाड़ियों ने हाथ मिलाते समय भी एक-दूसरे से कुछ कहा थी। फिर नवीन की और से गौतम गंभीर भी विराट से भिड़ गए थे। ये लड़ाई काफी देर कर चली थी। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने बाद में दोनों खिलाड़ियों के बीच बातचीत करवाने की कौशिश भी की थी, लेकिन नवीन ने कोहली के सामने ही राहुल को मना कर दिया था।

बीसीसीआई ने भी इस घटना पर बड़ा एक्शन लिया था। कोहली और गंभीर पर 100 फीसदी मैच फीस और नवीन पर 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा था। हालांकि 2023 वनडे वर्ल्ड कप में दोनों की दोस्ती हो गई थी। विराट कोहली और नवीन उल हक एकदूसरे से गले मिले थे। आईपीएल 2024 में भी दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छी बातचीत देखने को मिली थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now