Basit Ali Statement on Gautam Gambhir Coaching: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दो टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ-साथ कोचिंग स्टाफ के मेंबर्स पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारतीय टीम के प्रदर्शन में गिरवाट आना चालू है। यही वजह है कि गंभीर को भी आलोचना का सामना करना पड़ा है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने गंभीर की कोचिंग पर एक बड़ा बयान दिया है और उनकी गलतियां गिनाई हैं।
बता दें कि इस सीरीज की शुरुआत टीम इंडिया के लिए काफी अच्छी रही थी। भारत ने पर्थ टेस्ट को 295 रन से जीतने में कामयाबी हासिल की थी। लेकिन इसके बाद हुए तीन में से दो टेस्ट में भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा है। गंभीर की कोचिंग पर बात करते हुए बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि वह कोचिंग के तरीकों को नहीं जानते।
इस संदर्भ में बोलते हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा, 'इस बात में कोई शक नहीं है कि उनकी कोचिंग की वजह से ही केकेआर ने IPL 2024 में टाइटल जीता था। लेकिन टी20 में कोचिंग की ज्यादा जरूरत नहीं होती। टेस्ट मैच में खिलाड़ियों के साथ कोच का भी टेस्ट होता है। मैदान से बाहर बैठकर कोच क्या सोच रहा है और क्या प्लान बना रहा है। ये सब काफी अहम होता है।'
गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के साथ माइंड गेम खेलने का चांस मिस किया- बासित अली
बासित अली ने आगे कहा कि गौतम गंभीर को प्रेस कांफ्रेंस में आकर आखिरी टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 की घोषणा करनी चाहिए थी, इसके जरिए वो ऑस्ट्रेलिया पर काउंटर अटैक कर सकते थे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। गंभीर ने सिर्फ आकाशदीप की इंजरी के बारे में बताया। वहीं, उन्होंने ये भी क्लियर कर देना चाहिए था कि सिडनी टेस्ट में कप्तानी कौन करेगा।
इसी के साथ बासित अली को मैदान के बीच अकेले में जसप्रीत बुमराह से बातचीत करने का तरीका भी पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा कि एक तरफ आप चाहते हैं कि ड्रेसिंग रूम की बातें बाहर ना जाएं और आप खुद मैदान पर अकेले में काफी देर तक जसप्रीत बुमराह से बात कर रहे हैं, क्या ये अच्छा संकेत है। भले ही आप किस बारे में बात कर रहे हों, लेकिन आपको ये सब ड्रेसिंग रूम में करना चाहिए।