Basil Ali slams BCCI for double standard towards Rohit Sharma and Virat Kohli: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 0-3 से हारने वाली भारतीय टीम की हर तरफ आलोचना हो रही है। बीसीसीआई भी घरेलू सीरीज में शर्मनाक हार से खुश नहीं है और कुछ कड़े फैसले लेने की तैयारी में है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने बीसीसीआई को ही निशाना बनाया है और उन्होंने बोर्ड के रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर दोहरे मापदंड पर सवाल उठाए हैं। बासित का बयान सीनियर खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट न खेलने को लेकर है।
इस साल जब बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की वार्षिक अनुबंध लिस्ट जारी की थी, तब साफ कहा था कि घरेलू क्रिकेट में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भी मौका मिलने पर शिरकत करनी होगी। हालांकि, इससे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को अलग रखा गया। बोर्ड ने कहा कि ये चीज इन दोनों पर निर्भर करती है कि वे घरेलू क्रिकेट खेलना चाहते हैं या नहीं, हमारी तरफ से कोई दबाव नहीं है। इन दोनों ने ही दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया, जबकि केएल राहुल समेत कई खिलाड़ी टूर्नामेंट में खेलते नजर आए थे। वहीं, अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारते ही रोहित और विराट के घरेलू क्रिकेट में ना खेलने के फैसले पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
बासित अली ने सीनियर खिलाड़ियों पर निकाली भड़ास
अपने यूट्यूब चैनल पर बासित अली ने कहा कि भारत के सीनियर बल्लेबाजों को युवाओं ने प्रदर्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया। उन्होंने कहा:
"यह नियम था कि आपको भारतीय टीम में चयन के योग्य होने के लिए खुद को घरेलू क्रिकेट के लिए उपलब्ध कराना होगा। सभी ने घरेलू क्रिकेट खेला, उन सभी ने पैच में प्रदर्शन किया - शुभमन गिल, पंत, यशस्वी जायसवाल... लेकिन दोनों (रोहित और विराट) को फ्री हैंड दिया हुआ कि आप खुद को बाहर कर सकते हैं। विराट कोहली पूरी तरह से लय में नजर नहीं आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने से पहले उन्हें घरेलू (क्रिकेट) खेलने की जरूरत है। रोहित में भी टेस्ट मैच अभ्यास की कमी नजर आ रही है।"
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 6-6 पारियां खेली लेकिन ये दोनों ही कुल 100 रनों का आंकड़ा भी नहीं कर पाए। रोहित के बल्ले से 91 रन आए, जबकि विराट ने 93 रन का योगदान दिया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले इन दोनों की खराब फॉर्म चिंता का सबब बन गई है। देखना होगा कि रोहित और विराट वापसी का रास्ता कैसे तलाशते हैं।