Basit Ali Statement on Babar Azam: पाकिस्तान टीम का बांग्लादेश के खिलाफ हुई दो टेस्ट मैच की घरेलू सीरीज में शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। बांग्लादेशी टीम के हाथों पाकिस्तान को 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी। टीम के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला इस सीरीज में भी पूरी तरह से शांत नजर आया था। इस वजह से उनकी काफी आलोचना भी हो रही है। हालांकि, इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने खुलकर बाबर का सपोर्ट किया है।
बाबर आजम को ड्राप करने का सोचना भी मत
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बासित अली ने कहा, 'मैंने चर्चा सुनी है कि बाबर आजम को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम से ड्राप कर दिया जाएगा। मैंने सोचा कि ये कौन लोग हैं, जो ये खबरें फैला रहे हैं। इनमें पीसीबी के अंदरूनी लोगों का हाथ होता है। मैं अगर आपको थोड़ा पीछे ले चलूं तो, जका अशरफ को बाबर को कप्तानी से हटाना महंगा पड़ गया था और उन्हें अपनी पोजीशन से ही हाथ धोना पड़ गया था। अगर कोई बाबर को ड्राप करने का सोच रहा है, तो फिर चाहे वह सेलेक्टर हो या फिर टीम मैनेजमेंट का सदस्य छुट्टी हो जाएगी।'
उन्होंने आगे कहा कि अब जो पाकिस्तान में 50-60 प्रतिशत लोग क्रिकेट देखते हैं ना, उसकी मुख्य वजह बाबर आजम हैं। दो पारियों में ही आपकी छुट्टी हो गई, अब तो उसे इंग्लैंड के खिलाफ छह और पारियां खेलनी हैं, जब उसमें रन ना बनें तो बात करना।
बाबर को हटाओगे तो रहेगा कौन
बासित ली ने जोर देते हुए कहा कि हर खिलाड़ी के करियर में बुरा दौर जरूर होता है। हमारे समय में इंजमाम उल हक के करियर में आया था और विराट कोहली भी इसका शिकार बने हैं। इसका मतलब ये थोड़ी है कि खिलाड़ी को ही टीम से निकाल दो। बाबर को हटा दोगे तो रहेगा कौन। फैंस किसे देखने आएंगे, जो पहले ही नहीं आते।
गौरतलब हो कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 29 वर्षीय इस बल्लेबाज ने चार पारियों में क्रमश: 0, 22, 21 और 11 रन बनाए थे। इसके अलावा वह अपनी खराब फील्डिंग को लेकर भी फैंस के निशाने पर आए थे।