4. मार्टिन गप्टिल
न्यूज़ीलैंड के स्टार सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने पिछले 5 सालों में 140 मैच खेलते हुए 153 पारियों में 5600 से ज्यादा रन बनाए हैं। इनका हाल ही में समाप्त हुए विश्व कप में बल्लेबाजी में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ चुके मार्टिन गप्टिल पिछले पांच सालों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं।
3. जॉनी बेयरस्टो
पिछले कुछ सालों से ऊपरी क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले इंग्लैंड टीम के ओपनर और विकटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो इस सूची में तीसरे नम्बर पर हैं। पिछले 5 सालों में 130 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 162 पारियों में 6200 से ज्यादा रन बना चुके बेयरस्टो, इस दौरान कुल 15 बार अपना खाता खोलने में नाकाम रहे हैं।
Edited by मयंक मेहता