IND vs NZ, Odi Series Schedule: वर्तमान समय में दुबई में महिला टी20 वर्ल्ड कप का नौवां संस्करण खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं, तीन टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें भी सेमीफाइनल में प्रवेश करने की दौड़ में बनी हुई हैं। इस बीच बीसीसीआई ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के शेड्यूल की घोषणा कर दी है।
अहमदाबाद में खेले जाएंगे सीरीज के तीनों मैच
इस वनडे सीरीज के तीनों मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मैच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद, बाकी दोनों मैच क्रमश: 27 और 29 अक्टूबर को खेले जाएंगे। सीरीज का आगाज महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के समापन के तीन दिनों के बाद होगा।
इस सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज में बताया, 'भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (सीनियर महिला) की आगामी तीन मैचों की आईडीएफसी फर्स्ट बैंक वनडे सीरीज के लिए कार्यक्रम की घोषणा की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जाने वाली यह सीरीज आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा है।'
गौरतलब हो कि टीम इंडिया इस समय हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में दुबई में टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है और टीम ने ग्रुप स्टेज में अपने चारों मैच खेल लिए हैं। ग्रुप स्टेज में भारत ने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की थी, जबकि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
ग्रुप A की अंक तालिका में भारतीय टीम अभी दूसरे स्थान पर काबिज है। सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में अभी न्यूजीलैंड, भारत और पाकिस्तान बरकरार हैं। अगर न्यूजीलैंड अपने अगले मैच में पाकिस्तान को हरा देती है, तो वो सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगी। वहीं, पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाने के लिए न्यूजीलैंड को काफी बड़े अंतर से हराना होगा, ताकि उसका नेट रन रेट भारत से बेहतर हो सके। वहीं, भारतीय टीम चाहेगी कि पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हरा दे, लेकिन उसका नेट रन रेट माइनस में ही रहे।