BCCI denied to give hybrid model to Pakistan in future: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चल रही खींचतान लगातार बढ़ती ही जा रही है। पाकिस्तान में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर लगातार कुछ नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने लगातार कहा है कि उनकी टीम पाकिस्तान नहीं जाने वाली है और उन्हें हाइब्रिड मॉडल की जरूरत है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) लगातार इसे अस्वीकार करता आया है, लेकिन हाल ही में वे कुछ शर्तों के साथ इस पर राजी होने की बात कह चुके हैं। अब इसमें से ही एक शर्त को लेकर BCCI ने ICC को कड़ा संदेश भेजा है।भारत नहीं स्वीकार करेगा हाइब्रिड मॉडलPCB ने हाइब्रिड मॉडल के लिए कुछ शर्तें रखी थी जिसमें भविष्य में भारत में होने वाले सभी टूर्नामेंट्स में उन्हें भी ये व्यवस्था मिलने की बात कही गई थी। हालांकि, BCCI ने साफ शब्दों में ICC को ये बता दिया है कि वे कभी भी हाइब्रिड मॉडल स्वीकार नहीं करने वाले हैं।द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार BCCI ने अपना संदेश पहुंचा दिया है जिससे दोबारा खलबली मचने वाली है। BCCI ने इसके पीछे तर्क दिया है कि भारत में सुरक्षा संबंधी कोई खतरा नहीं है तो वे हाइब्रिड मॉडल क्यों स्वीकार करें। BCCI ने हर बार पाकिस्तान नहीं जाने के पीछे सुरक्षा में खतरा बताया है। PCB इस बार BCCI से इसको लेकर लिखित में एक पत्र चाहती थी, लेकिन भारतीय बोर्ड ने उन्हें वह भी नहीं दिया है।भारत में होने हैं कई बड़े ICC इवेंट्सअगले साल भारत में ही महिला वनडे विश्व कप खेला जाना है। इसके बाद 2026 में वे श्रीलंका के साथ मिलकर टी-20 विश्व कप होस्ट करने वाले हैं। 2029 में वे अगली चैंपियंस ट्रॉफी और फिर 2031 में वनडे विश्व कप भी होस्ट करने वाले हैं। अगले दो सालों में ही दो बड़े ICC इवेंट्स भारत को होस्ट करने हैं।इस बार PCB की होस्टिंग वाली चैंपियंस ट्रॉफी में जो हो रहा है उसे देखते हुए भारत को भी अगले दो इवेंट्स में समस्या हो सकती है। हालांकि, BCCI ने शुरु से ही अपना रुख साफ रखा है और उम्मीद है कि वे ICC को भी अपनी बातों से राजी कर ले जाएंगे।