BCCI New Rules in IPL: आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी। पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर आरसीबी के साथ होगी। कई फ्रेंचाइजी आगामी सीजन के लिए अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। वहीं, बीसीसीआई भी अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ रही। IPL 2025 की शुरुआत से पहले बीसीसीआई ने प्लेयर्स और टीम के लिए नए नियम लागू किए हैं।
IPL 2025 से पहले BCCI ने नए नियम किए लागू
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग में मैचों से पहले और उसके दौरान PMOA एरिया के आसपास परिवार के सदस्यों की मौजूदगी को लेकर नियमों को कड़ा कर दिया है। इसके अलावा, सभी खिलाड़ियों के लिए टीम बस में यात्रा करना अनिवार्य कर दिया है। बीसीसीआई ने इस नियम को कुछ समय पहले ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए लागू किया था।
बीसीसीआई के नए नियम के अनुसार, 'खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए आते समय टीम बस का उपयोग करना होगा। टीमें दो ग्रुप्स में ट्रेवल कर सकती हैं।' क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया है कि हाल ही में एक बैठक के दौरान सभी टीम प्रबंधकों को नियमों में बदलाव के बारे में बताने के बाद एक मेल के माध्यम से सभी फ्रैंचाइजी को इसकी जानकारी दी गई। ये बैठक 18 फरवरी को जूम कॉल के जरिए हुई थी।
नए नियम के मुताबिक खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर्स के परिवार के सदस्यों को प्रैक्टिस के दिनों में भी ड्रेसिंग रूम में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी। मालूम हो कि मैच के दिनों पहले भी ड्रेसिंग रूम में उनकी एंट्री बैन होती थी। प्रैक्टिस के दिनों में (टूर्नामेंट के आगज से पहले और दौरान), केवल मान्यता प्राप्त स्टाफ को ही ड्रेसिंग रूम और मैच के दौरान मैदान में जाने की अनुमति है।
इस मेल में बताया गया है कि खिलाड़ियों के करीबी और पारिवारिक सदस्य किसी अलग गाड़ी में ट्रेवल करेंगे और वे हॉस्पिटैलिटी एरिया से टीम के प्रैक्टिस सेशन को देख सकते हैं। टीम के सपोर्ट स्टाफ में शामिल मेंबर्स (थ्रो डाउन विशेषज्ञ/नेट गेंदबाज) को ड्रेसिंग रूम में जाने से पहले बीसीसीआई से अनुमति लेनी होगी। अगर पर अनुमति मिलने पर वो मैच के दिन ड्रेसिंग रूम के अंदर और मैदान पर भी जा सकते हैं।
अभ्यास के दौरान लागू होंगे ये नियम
अब हर टीम को अभ्यास करने के लिए 2 नेट और एक साइड विकेट मिलेगा। जहां वो हाई रेंज हिटिंग शॉट्स की प्रैक्टिस कर सकेंगे। टीमों को ओपन नेट नहीं मिलेंगे। मुंबई के मैदान पर अगर दोनों टीम एक ही समय पर प्रैक्टिस कर रही हैं, तो उन्हें 2-2 ट्रैक मिलेंगे। कोई टीम अगर अपना अभ्यास जल्दी खत्म कर लेती है, तो दूसरी टीम उनके ट्रैक का इस्तेमाल नहीं कर सकती। मैच वाले दिनों में अब टीमें प्रैकिटस नहीं कर पाएंगी।
इसी के साथ खिलाड़ियों कम से कम दो ओवरों तक ऑरेंज और पर्पल कैप पहनी होगी। मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान प्लेयर्स को स्लीवलेस जर्सी की अनुमति नहीं है। इस नियम को फॉलो नहीं करने पर पहली बार खिलाड़ी को वार्निंग मिलेगी और उसके बाद जुर्माना लगाया जाएगा। एक खास नियम के अनुसार अब प्लेयर्स मैच के दिन फिटनेस टेस्ट नहीं दे पाएंगे।