BCCI के नए सचिव ने टीम इंडिया के खराब टेस्ट प्रदर्शन पर साधा निशाना, सुधार को लेकर कही बड़ी बात

Neeraj
नए सचिव ने जताई भारत के टेस्ट प्रदर्शन पर चिंता (photo credit- X/@BCCI)
नए सचिव ने जताई भारत के टेस्ट प्रदर्शन पर चिंता (photo credit- X/@BCCI)

India not doing well in Test cricket says Devajit Saikia: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में एक नया बदलाव हुआ है। पूर्व सचिव जय शाह के इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का चेयरमैन बनने के बाद अब देवजीत सैकिया को उनकी जगह BCCI का नया सचिव बनाया गया है। मुंबई में निर्विरोध BCCI सचिव चुने जाने के बाद सैकिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि फिलहाल भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी एक्सपर्ट्स से इस बारे में बातचीत चल रही है और जल्द ही टीम की वापसी के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।

Ad
Ad

नया सचिव बनने के बाद सैकिया ने कहा है कि वह पूर्व सचिव जय शाह के द्वारा किए गए काम को और आगे बढ़ने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी बताया है कि बोर्ड लगातार सभी एक्सपर्ट्स से बातचीत कर रही है और उन्हें उम्मीद है कि इसका परिणाम सकारात्मक होगा।

सैकिया ने कहा, "यह बड़ी चुनौती है क्योंकि अगर आप देखें तो पिछली दो सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। फिलहाल हमें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है और इसके बाद दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में एक बड़ा इवेंट भी खेलना है। हमें एक बार में एक टूर्नामेंट पर ही ध्यान लगाना होगा। पिछले दो दिनों में हमने काफी बातचीत की है और हम लगातार यही कोशिश कर रहे हैं कि हमारी जो भी कमियां हैं उनमें सुधार लाया जाए।"

लगातार दो टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने किया निराश

घरेलू टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम बड़ी आसानी से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार तीसरी बार जाती हुई दिख रही थी। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्लिप होने के बाद उनकी उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में हारने के बाद भारत के ऊपर ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले दबाव काफी बढ़ गया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम का प्रदर्शन खास नहीं रहा। पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट मैच जीतने के बावजूद भारत ने यह सीरीज 3-1 से गंवाया। इसके साथ ही भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने का सपना भी टूट गया।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications