BCCI is ready to boycott Asia Cup: एशियन क्रिकेट काउंसिल की एनुअल जनरल मीटिंग अगर ढाका में ही होती है, तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यहां तय होने वाले किसी भी प्रस्ताव का बॉयकॉट करेगा। छह टीमों वाले एशिया कप के भविष्य पर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है। भारत टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट का होस्ट है। अभी तक इसका शेड्यूल या वेन्यूज़ घोषित नहीं हुए हैं। कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि ये टूर्नामेंट सितंबर के महीने में कराया जा सकता है।24 जुलाई को ढाका में यह मीटिंग होने वाली है। लेकिन बांग्लादेश के मौजूदा हालात देखते हुए भारत इस मीटिंग के लिए वहां नहीं जाना चाहता है। हाल ही में बीसीसीआई और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मिलकर भारत का बांग्लादेश दौरा भी आगे खिसका दिया था। एशियन क्रिकेट काउंसिल के हेड पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन और वहां की सरकार में मंत्री मोहसिन नक़वी हैं।एनडीटीवी के मुताबिक़ सोर्सेज का दावा है कि नक़वी इस मीटिंग में शामिल होने के लिए भारत पर अतिरिक्त दबाव डाल रहे हैं। सोर्स ने ये भी बताया कि बीसीसीआई ने नकवी से मीटिंग की जगह बदलने का अनुरोध किया था। लेकिन अभी तक उन्हें इस पर जवाब नहीं मिला है। सोर्स ने बताया,एशिया कप तभी हो सकता है जब मीटिंग का स्थान ढाका से बदला जाए। एसीसी चेयरमैन मोहसिन नकवी इस मीटिंग के लिए भारत पर अतिरिक्त दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हमने उनसे अनुरोध किया था कि मीटिंग की जगह बदल दी जाए, लेकिन हमें कोई जवाब नहीं मिला। अगर मोहसिन नकवी इस मीटिंग की जगह नहीं बदलते हैं, ये ढाका में ही आयोजित होती है, तो बीसीसीआई यहां आने वाले किसी प्रस्ताव को नहीं मानेगा। इसका बॉयकॉट किया जाएगा।भारत एशिया कप का डिफेंडिंग चैंपियन है। साल 2023 में भारत ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। जिसके बाद भारत के मैच श्रीलंका में कराए गए थे। इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी होस्ट की थी। भारत ने इसके लिए भी पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। जिसके बाद भारत के मैच दुबई में कराए गए। कुछ वक्त पहले ख़बरें थीं कि भारत एशिया कप का बहिष्कार कर देगा। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि भारत एशिया कप खेलने के लिए तैयार है।