BCCI shares glimpse of Virat Kohli and Gautam Gambhir interview: गौतम गंभीर को जुलाई में टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया था। तब से ही उनकी काफी ज्यादा चर्चा है। फैंस यह देखने के लिए भी उत्साहित थे कि विराट कोहली के साथ उनका तालमेल कैसा रहता है, क्योंकि इन दोनों के बीच आईपीएल में कई बार झड़प हो चुकी है। इन दोनों का टीम इंडिया में पहली बार आमना-सामना श्रीलंका दौरे पर हुआ और अब जल्द ही इनका एक इंटरव्यू भी आने वाला है। दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले विराट और गंभीर के बीच एक इंटरव्यू आयोजित किया गया है। इस इंटरव्यू से जुड़ी एक झलक बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें दोनों दिग्गज मजेदार तरीके से बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
बीसीसीआई द्वारा एक्स पर साझा किए गए वीडियो की शुरुआत में गौतम गंभीर ऑस्ट्रेलिया टेस्ट दौरे पर विराट कोहली द्वारा खेली गई शानदार पारियों का जिक्र करते नजर आ रहे हैं। इसी के साथ ही वह न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में खेली गई अपनी शतकीय पारी के बारे में भी बता रहे हैं। इन दो पारियों की बात करते हुए गंभीर ने एक खिलाड़ी को उसके जोन में होने की महत्वता पर जोर दिया है और बताया कि एक बल्लेबाज का उसके जोन में रहना बेहद खुशी देने वाला मौका होता है। इसके बाद कोहली और गंभीर के बीच हंसी-मजाक भी देखा गया।
मैदानी झड़प को लेकर गंभीर ने दिया मजेदार जवाब
इस दौरान विराट कोहली ने गौतम गंभीर से सवाल करते हुए पूछा कि जब आप बल्लेबाजी कर रहे होते थे और उस दौरान सामने वाली टीम के खिलाड़ियों से कुछ नोक-झोंक होती थी, तो उससे आपका ध्यान भटकता था या आप और अधिक प्रेरित होते थे। इस सवाल के जवाब में हेड कोच ने कहा कि मैदान पर तुम्हारी ज्यादा नोक-झोंक हुई है और इसी के चलते तुम इसका ज्यादा सटीक जवाब दे सकते हो। इसके बाद दोनों जमकर हंसने लगे।
बता दें कि गौतम गंभीर के कोच रहते भारतीय टीम पहली बार टेस्ट फॉर्मेट में खेलने जा रही है। टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में गंभीर के मार्गदर्शन में लाल गेंद को लेकर भारतीय खिलाड़ियों का क्या दृष्टिकोण रहता है, यह देखने वाली बात होगी।