BCCI ने संजय मांजरेकर को कमेंट्री पैनल से किया बाहर- रिपोर्ट

Twitter Image
Twitter Image

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जो धर्मशाला में खेला जाना था वो बारिश के कारण रद्द हुआ। वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला जो 15 मार्च को लखनऊ और तीसरा मुकाबला जो 18 मार्च को कोलकाता में होना था वो कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए रद्द कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि बाद में दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज आयोजित की जाएगी।

इन सबके बीच एक बड़ी बात यह है कि संजय मांजरेकर पहले वनडे के दौरान ना ही प्री मैच शो में नजर आए ना ही पोस्ट मैच शो में और किसी का भी ध्यान इस तरफ नहीं गया था। वहीं अब खबर है कि संजय मांजरेकर को बीसीसीआई ने कमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया है।

ये भी पढ़े- AUS vs NZ - कोरोना वायरस का खतरा देखते हुए ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज हुई रद्द

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टी की है कि संजय को कमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया गया है। वहीं वो आईपीएल जिसके लिए कहा जा रहा कि उसकी शुरूआत 15 अप्रैल से हो सकती है वो उसमें भी नजर नहीं आने वाले है। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि आखिर उन्हें बाहर क्यों किया गया है और बीसीसीआई का कोई अधिकारी इस पर बोलने को भी तैयार नहीं है।

ऐसा पहली बार नहीं है जब बीसीसीआई ने किसी कॉमेंटेटर को अचानक से इस तरह कमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया हो। इससे पहले बीसीसीआई हर्षा भोगले के साथ भी ऐसा कर चुकी है हालांकि बाद में उन्हें वापस कमेंट्री पैनल में शामिल किया गया।

संजय मांजरेकर ने साल 1996 में संन्यास का ऐलान किया था और उसके बाद से ही वो कमेंट्री कर रहे है। संजय मांजरेकर बीते तीन विश्व कप में कमेंट्री कर चुके हैं और इस दौरान आईसीसी के इवेंट्स में भी नजर आए है। इसमें कोई शक नहीं कि संजय मांजरेकर बेहतरीन कॉमेंटेटर है लेकिन वो कई बार अपनी बातों के कारण विवादों भी जन्म दे चुके हैं।

Quick Links