Rajeev Shukla in Lahore: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं। लाहौर के गदाफी स्टेडियम में हो रहे इस मैच का लुत्फ उठाने के लिए अच्छी-खासी संख्या में दर्शक पहुंचे हैं। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी इस दौरान स्टेडियम में मैच को एन्जॉय करते दिखे। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो चाय की चुस्की लेते हुए पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी के साथ नजर आ रहे हैं।
बता दें कि राजीव शुक्ला को इस मैच को अटेंड करने के लिए पीसीबी द्वारा खास न्योता मिला था। शुक्ला मैच के एक दिन पहले चार्टर्ड फ्लाइट से पाकिस्तान लैंड हुए थे। वहां पहुंचने के बाद पीसीबी अधिकारी असद मुस्तफा द्वारा शुक्ला का स्वागत हुआ। राजीव शुक्ला के अलावा न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के भी कुछ अहम सदस्य भी दूसरे सेमीफाइनल मैच के लिए खासतौर लाहौर पहुंचे हैं।
इसे लेकर पीसीबी ने एक्स पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें नकवी इन सदस्यों के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा,
'पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के साथ गद्दाफी स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल देखने पहुंचे। बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी भी मैच देख रहे हैं।'
आप भी देखें यह वीडियो:
दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए मिला 363 रन का टारगेट
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जिसे बल्लेबाजों ने सही साबित किया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाए, जो कि चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है।
इस स्कोर को खड़ा करने में रचिन रवींद्र और केन विलियमसन का सबसे बड़ा योगदान रहा। रवींद्र ने 101 गेंदों पर 108 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 1 छक्का रहा। वहीं, पूर्व कप्तान विलियमसन ने 94 गेंदों का सामना करते हुए 102 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 2 छक्के निकले। दक्षिण अफ्रीका को मैच जीतने के लिए अब 363 रन बनाने होंगे।