Australia vs England: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मैच लाहौर में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाने का काम किया है, जिसमें ओपनर बेन डकेट की रिकॉर्ड तोड़ पारी की अहम भूमिका रही। इंग्लैंड ने 50 ओवर मे 351/8ं का स्कोर बनाया है और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 352 का लक्ष्य दिया है। दोनों ही टीमें मौजूदा संस्करण में अपना पहला मैच खेल रही हैं ऐसे में जीत के लिए पूरा जोर लगाना चाहेंगी।
इंग्लैंड को खराब शुरुआत के बाद बेन डकेट और जो रुट ने संभाला
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इंग्लैंड को शुरुआती ओवरों में ही दो झटके दे दिए। फिल साल्ट 6 गेंदों में 10 रन ही बना सके और उनका मिड ऑन पर एलेक्स कैरी ने एक बेहतरीन कैच पकड़ा। इसके बाद, जैमी स्मिथ भी कुछ खास नहीं कर पाए और 15 रन बनाकर चलते बने। इन दो विकेटों से इंग्लैंड थोड़ी मुश्किल में थी लेकिन फिर बेन डकेट और जो रुट की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खबर ली और 158 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। इस साझेदारी का अंत 31वें ओवर में हुआ और रुट 78 गेंदों में 68 रन बनाकर चलते बने।
चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार किसी बल्लेबाज ने बनाया 150 का स्कोर
जो रुट के आउट होने के बाद, बेन डकेट ने अपना शतक पूरा किया और आगे भी धुआंधार बल्लेबाजी जारी रखी। ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के पास उनका कोई तोड़ नहीं है। डकेट ने चैंपियंस ट्रॉफी में ना सिर्फ सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड बनाया, बल्कि पहली बार किसी बल्लेबाज ने व्यक्तिगत रूप से 150 का स्कोर भी अपने नाम किया। उनकी पारी का अंत 48वें ओवर में हुआ और वह 143 गेंदों में 16 चौके-तीन छक्के की मदद से 165 रन बनाकर आउट हुए।
हालांकि, बाद के ओवरों में अन्य बल्लेबाज आउट होते रहे। आखिरी में जोफ्रा आर्चर ने कमाल किया और 10 गेंदों में दो चौके-एक छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाए, जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने 350 का आंकड़ा पार किया और ऐसा करने वाली टूर्नामेंट के इतिहास में पहली टीम भी बनी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में बेन द्वारशुइस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।