3 बल्लेबाज जिन्होंने ICC टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया है सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर, बेन डकेट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर और बेन डकेट
सचिन तेंदुलकर और बेन डकेट

Highest Individual score against Australia in ICC Events: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। टूर्नामेंट का चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हो रहा है। इस मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए। इसमें सबसे बड़ा योगदान सलामी बल्लेबाज बेन डकेट का रहा, जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली।

Ad

165 रन की इस पारी की मदद से डकेट ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। डकेट अब आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 बल्लेबाजों के बारे में जिक्र करेंगे, जिन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया है।

3. 132* रन - नील जॉन्सन, जिम्बाब्वे (लाहौर, लॉर्ड्स 1999)

जिम्बाब्वे के पूर्व सलामी बल्लेबाज नील जॉन्सन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं। 1999 वर्ल्ड कप में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में 132* रन की उम्दा पारी खेली थी, जिसमें 14 चौके और 2 छक्के शामिल रहे थे। हालांकि, उनकी ये पारी टीम को हार से नहीं बचा पाई थी। ऑस्ट्रेलिया ने जिम्बाब्वे को 44 रन से हराया था। लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच नील जॉन्सन बने थे।

2. 141 रन - सचिन तेंदुलकर, भारत (ढाका, 1998)

1998 में चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा क्वालीफायर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 44 रन से जीत अर्जित की थी। इसमें सचिन तेंदुलकर का सबसे बड़ा योगदान रहा था। उन्होंने 128 गेंदों का सामना करते हुए 141 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 3 छक्के निकले थे। ये सचिन के वनडे करियर की यादगार पारियों में से एक है।

1. 165 रन - बेन डकेट, इंग्लैंड (लाहौर, 2025)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चौथे मैच में बेन डकेट ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों पर जमकर कहर बरपाया। उन्होंने 143 गेंदों पर 165 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 17 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के ठोके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 115 से ऊपर का रहा। इस पारी की बदौलत बेन डकेट अब आईसीसी टूर्नामेंट (वनडे वर्ल्ड कप+टी0 वर्ल्ड कप+चैंपियंस ट्रॉफी) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications