बेन स्‍टोक्‍स के साथ दूसरे दिन हुई बातचीत का फोक्‍स ने किया खुलासा

बेन स्‍टोक्‍स और बेन फोक्‍स ने ददक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैनचेस्‍टर टेस्‍ट की पहली पारी में शतक जमाएं
बेन स्‍टोक्‍स और बेन फोक्‍स ने ददक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैनचेस्‍टर टेस्‍ट की पहली पारी में शतक जमाएं

इंग्‍लैंड (England Cricket team) के बल्‍लेबाज बेन फोक्‍स (Ben Foakes) ने खुलासा किया कि कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स (Ben Stokes) दूसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन पूरी तरह दक्षिण अफ्रीकी (South Africa Cricket team) गेंदबाजों पर हावी होकर खेलना चाहते थे। फोक्‍स ने साथ ही बताया कि स्‍टोक्‍स चाहते थे कि क्रीज पर व्‍यस्‍त रहे।

फोक्‍स और स्‍टोक्‍स ने शतक जमाकर इंग्‍लैंड को बहुत मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। दोनों ने 173 रन की साझेदारी की, जिसकी मदद से इंग्‍लैंड ने पारी घोषित करते समय 264 रन की बढ़त हासिल कर ली थी।

एसेक्‍स के विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने कहा कि स्‍टोक्‍स मुश्किल चरण में दबाव झेलने को तैयार थे और बिना किसी परेशानी के रन भी बनाना चाहते थे। बीटी स्‍पोर्ट के हवाले से फोक्‍स ने कहा, 'स्‍टोक्‍स काफी स्‍पष्‍ट थे। उन्‍होंने कहा, यह मुश्किल चरण है तो हम दबाव झेल सकते हैं। चलो पारी संभालते हैं और जैसे हो सकते हैं, रन बनाते हैं। व्‍यस्‍त रहो, लेकिन कोई मूर्खता वाला काम मत करना। इसी मानसिकता को हमने अपनाया। आक्रामक क्रिकेट लोगों को उम्‍मीद है, लेकिन एक बार गेंद पुरानी हो जाए तो स्‍कोर करना मुश्किल हो रहा था।'

फोक्‍स ने कहा, 'यह मेरे खेलने का नेचुरल तरीका नहीं है। बस कोशिश कर रहा था कि कैसे सर्वश्रेष्‍ठ खेलूं। कभी मेरा संतुलन सही नहीं होता क्‍योंकि मैं आक्रामक बल्‍लेबाज नहीं हूं।'

स्‍टोक्‍स ने इंग्लिश कप्‍तान के रूप में पहला शतक जमाया। फोक्‍स ने अपने करियर का दूसरा शतक जमाया। फोक्‍स ने कहा कि वो अपने शतक से बेहद खुश हैं। उन्‍होंने कहा, 'मैं काफी खुश हूं। मेरे पहले मैच से मुझे पता चला कि टेस्‍ट क्रिकेट में शतक बनाना आसान नहीं तो यह मेरे लिए विशेष है। मेरे डेब्‍यू के बाद से बहुत कुछ जा चुका है।'

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 151 रन के जवाब में इंग्‍लैंड ने अपनी पहली पारी 415/9 के स्‍कोर पर घोषित की। इस तरह इंग्‍लैंड ने पहली पारी के आधार पर 264 रन की बढ़त बनाई। जवाब में प्रोटियाज टीम ने दूसरी पारी में स्‍टंप्‍स तक 9 ओवर 23 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम को इंग्‍लैंड के स्‍कोर से पार पाने के लिए 241 रन की जरूरत है, जो काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar