पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद बेन स्टोक्स का बड़ा बयान, बोले - "मुझे ड्रॉ के लिए खेलने में दिलचस्पी नहीं"

Pakistan v England - First Test Match: Day Five
Pakistan v England - First Test Match: Day Five

17 सालों में पहली बार पाकिस्तान में टेस्ट खेलनी आई इंग्लैंड ने सीरीज (ENG vs PAK) की धमाकेदार शुरुआत की और अपने शानदार खेल के दम पर जबरदस्त जीत दर्ज की। पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने मैच बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन स्टोक्स ने अपनी टीम का मनोबल गिरने नहीं दिया और मैच खत्म होने के कुछ देर पहले इंग्लैंड ने मेजबान टीम का आखिरी विकेट चटकाकर जीत दर्ज की। टीम की जीत के इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान ने कुछ अहम बातों का जिक्र किया और साथ ही अपनी और टीम की ड्रॉ के लिए न खेलने वाली मानसिकता का भी खुलासा किया।

बेन स्टोक्स ने कहा कि कुछ चीजें जिनके लिए हम योजना नहीं बना सकते हैं, वह यह है कि टेस्ट से पहले टीम के साथ क्या हुआ था। ऐसा लगता है कि बहुत समय पहले जब हम टेस्ट के लिए खिलाड़ियों को खोजने के लिए दौड़ रहे थे। जैक्स को टॉस से तीन मिनट पहले खेलने का सन्देश मिला और पोप को कीपिंग की जिम्मेदारी मिली। हमने अपने और ब्रेंडन के नेतृत्व में 8-9 मैच खेले हैं। एक चीज जो हम करने की कोशिश करते हैं वह है खुद पर ध्यान देना, न कि विपक्षी टीम पर। हम जानते हैं कि हम एक बहुत ही रोमांचक टीम हैं। बल्लेबाजी की पिच शानदार थी इसलिए यह हमारे बल्लेबाजी समूह के लिए मौका था। लड़कों ने आज जो किया वो अद्भुत था। वास्तव में खिलाड़ियों का विशेष समूह। हम यहां पाकिस्तान आना चाहते थे और रोमांचक क्रिकेट के अपने मंत्र को आगे बढ़ाना चाहते थे।

मेरा और ड्रेसिंग रूम का ड्रॉ के लिए खेलने का कोई इरादा नहीं - बेन स्टोक्स

इंग्लिश कप्तान ने आगे कहा कि मुझे ड्रॉ खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं, ड्रेसिंग रूम को ड्रॉ खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं। इस तरह के विकेट पर महसूस हुआ कि बल्लेबाजों को आक्रामक शॉट खेलने के लिए लगभग लुभाना पड़ा। आज हम भाग्यशाली रहे कि रिवर्स स्विंग हुआ। जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिंसन ने आज शानदार प्रदर्शन किया। हमने संभवतः मैच खत्म होने से पूर्व लगभग 8 मिनट पहले जीत हासिल की। यह शायद इंग्लैंड की सबसे बड़ी विदेशी जीत में से एक है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now