Ben Stokes Argument with Umpire: इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से खेला जा रहा है, जिसका आज तीसरा दिन है। भारतीय टीम की दूसरी पारी का आगाज हो चुका है। टीम इंडिया की पारी के आठवें ओवर के दौरान एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसमें इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स अंपायर से तीखी बहस करते नजर आए, जिसकी वजह यशस्वी जायसवाल का एक फैसला बना।
दरअसल, हुआ यूं... ये ओवर इंग्लैंड की तरफ से जोश टंग ने किया। इस ओवर की चौथी गेंद पर जायसवाल शॉट खेलने के लिए गए, लेकिन चूक गए और गेंद पैड पर जाकर लगी। इसके बाद जोरदार अपील हुई और अंपायर ने जायसवाल को आउट करार दिया। अंपायर के फैसले के बाद युवा ओपनर जायसवाल क्रीज से बाहर निकले और केएल राहुल की तरफ चलकर आए। दोनों के बीच थोड़ी बातचीत हुई, जिसके बाद जायसवाल ने DRS लेने का इशारा किया। इसके बाद अंपायर ने तीसरे अंपायर की मदद मांगी।
अंपायर पर फूटा बेन स्टोक्स का गुस्सा
अंपायर द्वारा इशारा करते ही स्टोक्स अपनी फील्डिंग पोजीशन से दौड़कर उनकी तरफ आए और उनसे बहस करने लगे। दरअसल, स्टोक्स का मानना था कि जायसवाल ने 15 सेकंड बीत जाने के बाद DRS लेने का इशारा किया था, जो कि नियमों के खिलाफ है। बता दें कि आईसीसी के नियमों के मुताबिक गेंद डेड हो जाने के बाद 15 सेकंड्स के भीतर DRS लेने का इशारा करना होता है।
इस मामले में अंपायर का कहना था कि थर्ड अंपायर के टाइमर के मुताबिक जायसवाल ने समय रहते ही रिव्यु लेने का इशारा किया है। स्टोक्स को उनका ये फैसला बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। वहीं, स्टेडियम में मौजूद इंग्लिश फैंस गुस्से में बू करते नजर आए। हालांकि, जायसवाल को DRS लेने का कोई फ़ायदा नहीं मिला, क्योंकि तीसरे अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दिया। वो 28 रन बनाकर आउट हुए।
तीसरे दिन का खेल हुआ खत्म
इस मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। भारत ने तीसरे सेशन के खत्म होने से पहले अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 64 रन बनाए। टीम इंडिया की कुल लीड 244 रन की हो गई है। केएल राहुल (28) और करुण नायर (7) क्रीज पर हैं।