पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 1 दिसंबर से होनी है लेकिन उससे पहले इंग्लिश टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने एक बड़ी घोषणा की है। स्टोक्स ने सोमवार को घोषणा की कि उन्होंने पूरी टेस्ट सीरीज से अपनी मैच फीस पाकिस्तान की बाढ़ अपील पर दान करने का फैसला किया है। इंग्लैंड की टीम 17 सालों में पहली बार पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आई है और इसके लिए टीम रावलपिंडी पहुँच चुकी है, जहाँ पहला टेस्ट निर्धारित है।
बेन स्टोक्स ने ट्वीट करते हुए अपनी सीरीज फीस को दान में देने की जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,
मैं इस टेस्ट सीरीज से अपनी मैच फीस पाकिस्तान फ्लड अपील को दान कर रहा हूं।
वहीं उन्होंने ट्वीट के साथ एक नोट भी पोस्ट किया जिसमें स्टोक्स ने कहा,
इस ऐतिहासिक सीरीज के लिए पहली बार पाकिस्तान आना शानदार है। टेस्ट टीम के रूप में 17 साल बाद यहां वापसी करना काफी रोमांचक है। खेल और सहायता समूह के बीच जिम्मेदारी की भावना है और वहां होना विशेष है।
इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान को तबाह करने वाली बाढ़ को देखकर बहुत दुख हुआ और देश और लोगों पर इसका महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है। खेल ने मुझे मेरे जीवन में बहुत कुछ दिया है और मुझे लगता है कि कुछ ऐसा वापस देना ही सही है जो क्रिकेट से कहीं आगे जाता है। मैं इस टेस्ट सीरीज की अपनी मैच फीस पाकिस्तान बाढ़ की अपील के लिए दान करूंगा। उम्मीद है कि यह दान बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित पाकिस्तान के क्षेत्रों के पुनर्निर्माण की दिशा में जा सकता है।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। सीरीज का पहला मैच 1 दिसंबर से रावलपिंडी में होगा। वहीं अन्य दो मुकाबले मुल्तान और कराची में क्रमशः 9 और 17 दिसंबर को शुरू होंगे।