बेन स्टोक्स ने गेंदबाजी में लगाया 'दोहरा शतक', गैरी सोबर्स और जैक्स कैलिस के खास क्लब में हुए शामिल

वेस्टइंडीज के खिलाफ एलबीडबल्यू की अपील करते हुए बेन स्टोक्स
वेस्टइंडीज के खिलाफ एलबीडबल्यू की अपील करते हुए बेन स्टोक्स

Ben Stokes Completes 200 Wickets Test Cricket: लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (ENG vs WI) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। पहले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड टीम ने शानदार बल्लेबाजी कर मेहमान टीम के खिलाफ 250 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। पहली पारी में विंडीज टीम को 121 रन पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 371 रन बनाये। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में भी शुरुआत खराब रही और पहले दो विकेट महज 17 रन पर गंवा दिए। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कर्क मैकेंजी को एलबीडबल्यू आउट कर एक बड़ी उपलब्धि टेस्ट क्रिकेट में हासिल की है। बेन स्टोक्स ने अपने टेस्ट करियर में 200 विकेट का आंकड़ा छू लिया है।

Ad

6000 रन और 200 से अधिक विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 6 हजार से अधिक रन बनाये हैं, तो साथ ही उन्होंने गेंदबाजी में अब अपना 'दोहरा शतक' पूरा कर लिया है। टेस्ट फॉर्मेट में ऐसा कारनामा करने वाले वह तीसरे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स और दक्षिण अफ्रीका जैक्स कैलिस अपने नाम कर ली थी। गैरी सोबर्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर में 93 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 8032 रन बनाये तो गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 235 विकेट झटके।

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर जैक्स कैलिस का नाम है कैलिस ने अपने टेस्ट करियर में 166 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने बल्ले से 11579 रन बनाये तो गेंदबाजी में उन्होंने 292 विकेट अपने नाम किये।

Ad

बेन स्टोक्स ने इंटरनेशनल करियर में 300 से अधिक विकेट प्राप्त किये

टेस्ट क्रिकेट के अलावा बेन स्टोक्स ने अंतरराष्ट्रीय करियर में भी एक बड़ा कारनामा किया है। उनके नाम अब तीनों फॉर्मेट में 10 हजार से ज्यादा रन है तो 300 से अधिक विकेट भी हो गए हैं। ये दोहरी उपलब्धि हासिल करने वाले वह छठे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले कार्ल हूपर, सनथ जयसूर्या, जैक्स कैलिस, शाहिद अफरीदी और शाकिब अल हसन ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications