Ben Stokes on Edgbaston pitch: भारत के खिलाफ एजबेस्टन में मिली 336 रनों की करारी हार इंग्लैंड और उसके चाहने वाले पचा नहीं पा रहे हैं। इस मुकाबले में कुल मिलाकर 1692 रन बने जो यह दिखाता है कि पिच काफी फ्लैट थी और बल्लेबाजी करना आसान था। हालांकि उसके बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने 20 विकेट निकालने में सफलता पाई और यही वजह रही कि भारत यह मैच जीतने में कामयाब रहा। मुकाबले में करारी हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने हार का जिम्मेदार पिच को बता दिया है। उन्होंने कहा है कि यह पिच किसी उपमहाद्वीप के जैसी थी, जिस वजह से भारत को इसका पूरा फायदा मिला।
मैच के बाद बात करते हुए स्टोक्स ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो यह एक उपमहाद्वीपीय पिच की तरह थी। खास करके जिस तरह मुकाबला आगे बढ़ता गया। शुरुआत में निश्चित तौर पर बीच में थोड़ी मदद थी और मुझे लगता है कि हमने इसे बहुत जल्दी हावी होने दिया। इसके बाद जिस तरह से मैच आगे बढ़ता गया पिच हमारे लिए काफी कठिन होती गई। भारत के पास जिस तरह का आक्रमण था और जैसी परिस्थितियों में वे खेलते हैं, उन्हें इसकी आदत है। ऐसी परिस्थितियों का फायदा लेना उन्हें हमसे बेहतर आता है। हालांकि इसमें दिल छोटा करने वाली कोई बात नहीं है। हम इस हार को स्वीकार करते हैं।
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी पिच को लेकर बातचीत की है। भले ही उनकी टीम ने मैच जीत लिया हो लेकिन गिल भी पिच और साथ ही ड्यूक की गेंद से संतुष्ट नहीं हैं। गिल ने मैच के बाद कहा कि शुरुआती 20 ओवरों को छोड़ दिया जाए तो गेंदबाजों को पिच से कोई मदद नहीं मिल रही थी। इसके साथ ही ड्यूक की गेंद काफी जल्दी मुलायम हो जाती है और उसका आकार भी खराब हो जाता है। ऐसे में गेंदबाजों को मदद मिलनी एकदम बंद हो जाती है और रन बनाना काफी आसान हो जाता है। गिल का मानना है कि टेस्ट मैच में पिच कम से कम ऐसी होनी चाहिए जहां गेंदबाजों के लिए थोड़ी मदद तो मौजूद हो।