बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के इस खिलाड़ी की तुलना विराट कोहली से की, दिया बड़ा बयान

बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक मैच के बाद
बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक मैच के बाद

इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच में जीत के बाद टीम के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हैरी ब्रूक की तुलना दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से करके सबको चौंका दिया है। स्टोक्स के मुताबिक हैरी ब्रूक की तकनीक भी विराट कोहली जैसी है और वो किसी भी परिस्थितियों में सफल हो सकते हैं।

हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। वो अभी तक दो टेस्ट मैचों में दो शतक लगा चुके हैं। मुल्तान टेस्ट में उन्होंने काफी बेहतरीन पारी खेली और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

विराट कोहली की तरह हैरी ब्रूक की तकनीक भी काफी सफल है - बेन स्टोक्स

स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान बेन स्टोक्स ने हैरी ब्रूक की काफी तारीफ की। उनके मुताबिक ब्रूक की तकनीक ऐसी है कि वो किसी भी तरह की परिस्थितियों में सफल हो सकते हैं। बेन स्टोक्स ने कहा,

हैरी ब्रूक ने अपना डेब्यू करने से पहले काउंटी क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। यहां पर आकर एक बार फिर उसी तरह का परफॉर्मेंस देना काफी शानदार है। वो उन चुनिंदा प्लेयर्स में से हैं जो हर एक फॉर्मेट में खेल सकते हैं और कहीं भी सफल हो सकते हैं। ये कहना बड़ी बात होगी कि लेकिन वो विराट कोहली जैसे हैं जिनकी तकनीक काफी सिंपल है और हर जगह ये कारगर साबित होती है।

आपको बता दें कि इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 26 रनों की रोमांचक जीत हासिल की है। रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद दूसरे मैच में भी मेहमान टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब कराची में तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now