Ben Stokes Golden Duck: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में तीसरे दिन का खेल जारी है। पहले दो दिनों की तरह तीसरे दिन की शुरुआत भी भारत के लिए काफी अच्छी रही है। टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज ने खेल शुरू होने के कुछ ही समय में बैक टू बैक दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसमें इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का नाम भी शामिल रहा, जो गोल्डन डक पर आउट हुए। इसी के साथ स्टोक्स के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।
दरअसल, ये पहला मौका है जब स्टोक्स टेस्ट में गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। दाएं हाथ का ये स्टार ऑलराउंडर इस मैच से पहले अपने करियर में खेले पिछले 112 मुकाबलों में कभी भी गोल्डन डक का शिकार नहीं हुआ था। सिराज वो पहले गेंदबाज हैं, जिन्होंने स्टोक्स को टेस्ट में गोल्डन डक पर आउट करने में कामयाबी हासिल की है।
स्टोक्स के अलावा इंग्लैंड के ये दो बल्लेबाज भी डक पर हुए आउट
इस मुकाबले में स्टोक्स से पहले इंग्लैंड के दो और बल्लेबाज भी डक पर आउट होकर पवेलियन लौटे हैं। इनमें बेन डकेट और ओली पॉप का नाम शामिल है। इन दोनों ने पहले टेस्ट में शतक जड़े थे और टीम को 5 विकेट से जीत दर्ज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। खबर लिखे जाने तक, इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।
शुभमन गिल ने खेली ऐतिहासिक पारी
मैच की शुरुआत में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। भले ही टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं थी, लेकिन अंत बेहद शानदार रहा। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 587 रन बनाए। इसमें सबसे बड़ा योगदान कप्तान शुभमन गिल का रहा, जिन्होंने 269 रन की यादगार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान गिल ने कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त किए। उनकी पारी की ही बदौलत टीम इंडिया ने इस मैच पर पूरी तरह से अपनी पकड़ बनाई हुई है। अब ये देखना होगा कि इंग्लैंड की पहली पारी कितने रन पर सिमटेगी।