न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मौन्गानुई में 16 फरवरी से होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस टीम में दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की वापसी हुई है। उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। इसके अलावा जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन भी टीम का हिस्सा हैं।
स्टुअर्ट ब्रॉड की अगर बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज का वो हिस्सा नहीं थे। हालांकि अब उनकी टीम में वापसी हो रही है। इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने स्टुअर्ट ब्रॉड के खेलने की पुष्टि की। ये स्टुअर्ट ब्रॉड का 160वां टेस्ट मुकाबला होगा। इंग्लिश टीम ने इस डे-नाईट टेस्ट मुकाबले के लिए तीन स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों का चयन किया है जिसमें ब्रॉड, एंडरसन और ओली रॉबिन्सन शामिल हैं। ओली स्टोन और मैथ्यू पॉट्स प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए।
बेन स्टोक्स ने टीम के वॉर्म-अप मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया था और ना ही ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने गेंदबाजी की। हालांकि उन्होंने कहा कि पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं और हर एक डिपार्टमेंट में अपना योगदान देंगे। स्टोक्स ने कहा,
गेंदबाजी के लिहाज से सबकुछ ठीक है। मैंने पिछले दो दिन से बॉलिंग नहीं की है। मैं ये सुनिश्चित कर रहा हूं कि इस बड़े मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार रहूं।
आपको बता दें कि बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड को 2022 में केवल एक ही टेस्ट मैच में हार मिली। ये हार उनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली थी। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में इंग्लिश टीम ने 3-0 से जीत हासिल की थी और इस बार भी टीम को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
जैक क्रॉली, बेन डकेत, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।