दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ निर्णायक टेस्‍ट में इस खिलाड़ी के डेब्‍यू को लेकर बेहद उत्‍साहित हैं बेन स्‍टोक्‍स

England & South Africa Net Sessions
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट में डेब्‍यू करने को तैयार हैं हैरी ब्रूक

इंग्‍लैंड (England Cricket team) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के बीच तीसरा व अंतिम टेस्‍ट गुरुवार से द ओवल में खेला जाएगा। इंग्‍लैंड को जॉनी बेयरस्‍टो (Jonny Bairstow) की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी क्‍योंकि वो गोल्‍फ खेलते समय चोटिल हो गए। बेयरस्‍टो न सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट से बल्कि अगले महीने ऑस्‍ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) से भी बाहर हो गए हैं।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट के लिए जॉनी बेयरस्‍टो की जगह इंग्‍लैंड ने हैरी ब्रूक को शामिल किया है। ब्रूक को अगर तीसरे टेस्‍ट में खेलने का मौका मिलता है तो वो अपना डेब्‍यू करेंगे।

इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने हैरी ब्रूक का समर्थन किया है। मैच से पहले स्‍टोक्‍स ने कहा कि जहां बेयरस्‍टो की कमी खलेगी, वहीं टीम का ध्‍यान ब्रूक के डेब्‍यू पर है, जिन्‍होंने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है।

स्‍टोक्‍स ने कहा, 'हैरी उनमें से हैं, जिन्‍होंने आगे चलकर इंग्‍लैंड का प्रतिनिधित्‍व करने के बारे में काफी कुछ कहा है। यह शानदार है कि कैसे लोगों को अवसर मिलता है। वो शुरुआत में स्‍क्‍वाड में शामिल होने का अवसर पाने के हकदार थे और उन्‍हें इस सप्‍ताह मौका पाने का श्रेय जाता है।'

इंग्लिश टेस्‍ट कप्‍तान को बेयरस्‍टो के रूप में तगड़ा झटका लगा है। स्‍टोक्‍स ने कहा, 'बेयरस्‍टो बड़ा कारण थे कि हमें इस सीजन में इतनी सफलता क्‍यों मिली। वो दुर्भाग्‍यवश घटना रही। इस सीजन में जिस तरह हमारा मिडिल ऑर्डर खेल रहा है। मुझे भरोसा है कि हैरी के आने से, जिस तरह वो अपने खेल को लेकर चलते हैं, बेयरस्‍टो का उपयुक्‍त विकल्‍प साबित होंगे।'

स्‍टोक्‍स ने आगे कहा, 'हैरी ब्रूक हमेशा गेंदबाजों पर हावी होकर खेलने पर ध्‍यान देते हैं। वह सकारात्‍मक रहते हैं। जॉनी का नहीं होना वाकई निराशाजनक है, लेकिन मैं बहुत उत्‍साहित हूं कि जॉनी जैसी शैली रखने वाला खिलाड़ी विकल्‍प के तौर पर मिला है।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now