ENG vs IND 4th Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड अपने घर पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की मेजबानी कर रहा है। इस सीरीज में तीन टेस्ट हो चुके हैं और मेजबान टीम 2-1 से आगे है। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में होना है। एक तरफ इंग्लैंड का प्रयास जीत के साथ सीरीज में अजेय बढ़त बनाने का होगा, वहीं टीम इंडिया बराबरी करने को देखेगी। हालांकि, इसके लिए भारत को इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों से सावधान रहने की जरूरत है।इस आर्टिकल में हम इंग्लैंड के उन 5 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो भारत के लिए मैनचेस्टर में बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।5. जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर धीरे-धीरे अपनी लय में आ रहे हैं और इसकी एक झलक उन्होंने लॉर्ड्स में दिखाई थी। उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर कुल पांच विकेट झटके थे। जोफ्रा के पास रफ्तार है और वह अहम समय में विकेट झटकने में माहिर हैं। ऐसे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को आर्चर से सावधान रहने की जरूरत है।4. ब्रायडन कार्स गेंदबाजी ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स भी इंग्लिश टीम के अहम खिलाड़ी हैं। कार्स ने लॉर्ड्स में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और भारतीय बल्लेबाजों को बांधकर रखा था। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में अर्धशतक भी लगाया था। मैनचेस्टर में एक बार फिर वह अपनी टीम के लिए अहम योगदान दे सकते हैं।3. जेमी स्मिथ इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने सीरीज में अभी तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। वह सीरीज में 415 रन बना चुके हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। ऐसे में वह अपनी अच्छी फॉर्म का फायदा मैनचेस्टर में भी उठाना चाहेंगे। इसी वजह से टीम इंडिया के लिए स्मिथ बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।2. बेन स्टोक्स लॉर्ड्स में इंग्लैंड को जीत दिलाने में कप्तान बेन स्टोक्स का अहम योगदान रहा। स्टोक्स ने बल्ले से 77 रन बनाए और फिर गेंदबाजी में कुल पांच विकेट झटके। उन्होंने भारत की दूसरी पारी में दो लंबे स्पेल डाले और बल्लेबाजों को ज्यादा रन बनाने का मौका नहीं दिया। स्टोक्स ने जिस तरह का प्रदर्शन तीसरे टेस्ट में किया, उसे देखते हुए मैनचेस्टर में वह टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।1. जो रूट इंग्लैंड की बल्लेबाजी में जो रूट सबसे अहम खिलाड़ी हैं। रुट ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक लगाया था। वहीं दूसरी पारी में भी अहम 40 रन बनाए थे। रूट का फॉर्म काफी अच्छा है और इसी वजह से मैनचेस्टर में टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने उन्हें जल्द से जल्द आउट करने की चुनौती होगी।