IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट शुरू होते ही बेन स्टोक्स ने कर दी बड़ी गलती! भारतीय टीम रच सकती है इतिहास; जानें पूरा मामला

England v India - 4th Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty
England v India - 4th Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty

Ben Stokes Big Mistake Manchester Test: मैनचेस्टर में इंग्लैंड और भारत के बीच चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत हो गई है। मैच के आगाज से पहले टॉस के दौरान एक बार फिर सिक्का मेजबान टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के पक्ष में उछला। शुभमन गिल लगातार चौथी बार टॉस हारे। टॉस जीतने के बाद स्टोक्स ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। लेकिन शायद स्टोक्स ने ये फैसला लेकर एक बड़ी गलती कर दी है। दरअसल, मैनचेस्टर में हुए टेस्ट मैचों में वो कप्तान कभी मुकाबला नहीं जीता है जिसने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है।

Ad

मैनचेस्टर में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। मैनचेस्टर में इससे पहले 11 टेस्ट में कप्तानों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी और इसमें से 8 मैच ड्रॉ रहे और 3 बार टॉस विनिंग कप्तान को हार का मुंह देखना पड़ा है। इन आंकड़ों को देखकर तो यही लगता है कि स्टोक्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेकर गलती कर दी है।

Ad

मैनचेस्टर में भारत ने कभी नहीं जीता टेस्ट

मैनचेस्टर में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद ही शर्मनाक रहा है। टीम इंडिया इस मैदान पर 89 साल से एक भी मैच नहीं जीता है। मेन इन ब्लू ने इस वेन्यू इस मुकाबले से पहले 9 मैच खेले थे। इस दौरान टीम को 4 मौकों पर हार मिली और 5 मुकाबले ड्रॉ रहे। गिल अगर इस मुकाबले को जीतने में सफल रहते हैं, तो उनका नाम क्रिकेट की रिकॉर्ड लिस्ट में सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा।

दूसरी तरफ, सीरीज में बने रहने के लिए भी टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले को जीतना काफी जरूरी है। भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पिछड़ी हुई है। भारत को सीरीज जीतने की रेस में अगर बने रहना है, तो उसको किसी भी कीमत पर ये मैच जीतना होगा।

मैनचेस्टर टेस्ट के लिए भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग 11

इंग्लैंड

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स

भारत

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications