बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया। उनके इस संन्यास के बाद क्रिकेट दिग्गजों ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी। इसी कड़ी में दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी स्टोक्स के संन्यास को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। वहीं कोहली के कमेंट पर अब बेन स्टोक्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
विराट कोहली ने स्टोक्स के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनके संन्यास को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था 'आप सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी व्यक्ति हैं जिसके खिलाफ मैंने खेला है। रिसपेक्ट।'
विराट कोहली के खिलाफ खेलकर मुझे काफी मजा आया - बेन स्टोक्स
वहीं बेन स्टोक्स ने अब विराट कोहली के इस बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने आखिरी वनडे मुकाबले से पहले कहा 'ये सुनकर काफी अच्छा लगा। विराट कोहली सभी फॉर्मेट में महान प्लेयर्स में से एक होने वाले हैं। उनके खिलाफ जितना भी मैंने खेला उसमें काफी मजा आया। जिस तरह की एनर्जी और कमिटमेंट वो दिखाते हैं वो काफी शानदार है। जब आप उन जैसे खिलाड़ियों के खिलाफ खेलते हैं तब आपको एहसास होता है कि टॉप लेवल क्या होता है।'
आपको बता दें कि 31 साल के स्टोक्स ने 2011 में अपना वनडे डेब्यू किया था और इंग्लैंड की टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होंने अपने करियर में 105 वनडे मैच खेले। वनडे क्रिकेट में स्टोक्स ने 2924 रन बनाने के साथ ही 74 विकेट भी हासिल किए। 2019 में इंग्लैंड ने पहली बार वनडे विश्व कप का खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी और इसमें स्टोक्स का योगदान काफी बड़ा था। टूर्नामेंट में 465 रन बनाने वाले स्टोक्स ने फाइनल मुकाबले में नाबाद 84 रनों की शानदार पारी खेली थी। स्टोक्स अब केवल टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में ही खेलते हुए नजर आएंगे।