राजस्थान रॉयल्स के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स ने युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी की तारीफ की है। बेन स्टोक्स का मानना है कि शारजाह में युजवेंद्र चहल ने अविश्वसनीय गेंदबाजी की है। इसके अलावा इंग्लिश खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने कहा है कि शारजाह में खेले गए मुकाबले में युजवेंद्र चहल को 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना जाना चाहिए था। आपको बता दें बेन स्टोक्स ने युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया ट्वीट के जरिये दी है।
गौरतलब है कि कोलकाता के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एबी डिविलियर्स (73 रन, 33 गेंद) को 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया। शारजाह जैसे छोटे मैदान में युजवेंद्र चहल ने अपने 4 ओवरों की गेंदबाजी में सिर्फ 12 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था।
बेन स्टोक्स का ट्वीट
बेन स्टोक्स ने ट्वीट कर कहा, "बल्लेबाजों के खेल में युजवेंद्र चहल को यहां 'मैन ओफ द मैच' मिलना चाहिए, खासकर शारजाह में ऐसे आंकड़े अविश्वसनीय हैं।"
सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2020 का 28वां मैच शारजाह में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 2 विकेट खोकर 194 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में बैंगलोर की कसी हुई गेंदबाजी के सामने कोलकाता के बल्लेबाजों ने घुटने तक दिए। कोलकाता की टीम ने पूरे ओवर खेलकर सिर्फ 112 रन ही बनाए। इस दौरान उन्होंने अपने 9 विकेट भी खोए।
भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के लिए आईपीएल का यह सीजन शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 10 विकेट लिए हैं और सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूचि में इस समय पांचवे स्थान पर हैं। उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। विराट कोहली की कप्तानी में बैंगलोर ने अब तक 7 मैच खेले हैं और 5 में जीत दर्ज की है। इस समय बैंगलोर 10 अंको के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।