बेन स्टोक्स ने अपनी टीम को सिर्फ 1 रन से मिली हार को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

New Zealand v England - 2nd Test: Day 5
New Zealand v England - 2nd Test: Day 5

इंग्लैंड (England Cricket Team) के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने वेलिंग्टन टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ अपनी टीम को सिर्फ एक रन से मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस तरह के टेस्ट मैच का हिस्सा होना काफी शानदार है और टेस्ट क्रिकेट इसके लिए ही जाना जाता है। उन्होंने न्यूजीलैंड टीम की भी तारीफ की।

वेलिंग्टन टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को महज 1 रन से हरा दिया और सीरीज में वापसी की। जीत के लिए 258 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम खेल के पांचवें दिन 256 रन बनाकर सिमट गई और सिर्फ एक रन से उन्हें इस टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। आखिरी विकेट जेम्स एंडरसन के रूप में गिरा और वो कुछ देर तक यकीन नहीं कर पाए कि वो आउट हो चुके हैं और इंग्लैंड ये मुकाबला हार चुका है।

इस हार से हम निराश हैं - बेन स्टोक्स

मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी टीम को मिली हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

टेस्ट क्रिकेट इस तरह के गेम के लिए ही जाना जाता है। ये काफी जबरदस्त मुकाबला था। कई सारे लोगों के अंदर काफी इमोशंस आ रहे थे। कीवी टीम काफी इमोशनल हो गई। इस तरह के टेस्ट मैच का हिस्सा होना शानदार है। हर एक के लिए ये पैसा वसूल मैच रहा। नील वैगनर और टिम साउदी को क्रेडिट जाता है जिन्होंने इतनी बेहतरीन प्लानिंग बनाई। इस हार से हम निराश जरूर हैं। अब एशेज से पहले हमारे पास कुछ और महीने हैं।

आपको बता दें कि इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 435/8 पर डिक्लेयर की थी। जो रूट ने नाबाद 153 रन बनाए थे और हैरी ब्रूक ने 186 रनों की पारी खेली थी। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 209 रन बनाकर ही सिमट गई थी। इसके बाद इंग्लैंड ने उन्हें फॉलोआन खेलने के लिए कहा। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 483 रन बना दिए। केन विलियमसन ने 132 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टॉम ब्लंडेल ने 90 रन बनाए। इस तरह से कीवी टीम ने इंग्लैंड के सामने 258 रनों का टार्गेट रखा था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now