Ben Stokes on comeback in white ball cricket: इंग्लैंड के बेन स्टोक्स का नाम विश्व क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शुमार है। स्टोक्स ने पहले 2022 में वनडे से संन्यास लेने का फैसला किया था, लेकिन इसके बाद वह 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेलते नजर आए थे। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टेस्ट करियर के मद्देनजर टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। हालांकि अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उन्होंने एक बार फिर स्पेशल रिक्वेस्ट के तहत सीमित ओवर्स की क्रिकेट में वापसी की इच्छा जाहिर की है।
बेन स्टोक्स वनडे मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से आखिरी बार 2023 में खेलते नजर आए थे तथा नवंबर 2022 में स्टोक्स ने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। स्टोक्स ने अब ब्रेंडन मैकुलम की कोचिंग में इंग्लैंड के लिए सफेद बॉल क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की है।
स्टोक्स ने स्काई स्पोर्ट्स से अपनी बातचीत में कहा,
"मुझे आगामी सीमित ओवर मुकाबलों में इंग्लैंड का हिस्सा बनने को लेकर कोई समस्या नहीं है। ब्रेंडन मैकुलम की कोचिंग में टी20 और वनडे मैच खेलने के लिए मेरी तरफ से हां है। मैंने इंग्लैंड के लंबे समय तक सफेद गेंद क्रिकेट खेली है और इस प्रारूप में हासिल की गई उपलब्धियों से मैं निश्चित तौर पर बेहद खुश हूं।"
बता दें कि मैकुलम और स्टोक्स की बतौर कोच-कप्तान जोड़ी टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुकी है। वहीं, मैकुलम के कोच बनने के बाद से इंग्लैंड का बैजबॉल क्रिकेट काफी लोकप्रिय हुआ है। बेन स्टोक्स ने अभी तक अपने करियर में इंग्लैंड के लिए 114 वनडे और 43 टी20 मुकाबले खेले हैं। वनडे में स्टोक्स ने 41.22 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 3463 रन बनाने के साथ ही 74 विकेट भी हासिल किए हैं। वहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय में स्टोक्स के नाम 585 रन और 26 विकेट दर्ज हैं।
टेस्ट सफलता के बाद मैकुलम को लिमिटेड ओवर्स में भी मिली इंग्लैंड की जिम्मेदारी
न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रेंडन मैकुलम आगामी जनवरी 2025 से इंग्लैंड के सभी फॉर्मेट की कोचिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। मैथ्यू मॉट्स के इस्तीफे के बाद मैकुलम को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान बड़ी भूमिका में नजर आएंगे। मॉट्स के नेतृत्व में वनडे वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड का प्रदर्शन खराब रहा था, जिसके बाद उन्होंने पद से हटने का फैसला किया।