England vs Australia: चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले गए पांच मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने डकवर्थ लुईस मेथड से ऑस्ट्रेलिया को 46 रन से हराया। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में 304/7 का स्कोर बनाया, जवाब में इंग्लैंड टीम ने 37.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 254 रन बनाए लेकिन तभी बारिश आ गई और फिर मैच आगे नहीं हो सका। खेल रोके जाने के समय इंग्लिश टीम डीएलएस के तहत आगे थी और इसी वजह से उसे विजेता घोषित कर दिया गया। हालांकि, हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त ले रखी है। इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक को नाबाद शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही। मैथ्यू शॉर्ट 12 गेंद पर 14 और कप्तान मिचेल मार्श 38 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर कैमरन ग्रीन ने 84 रन जोड़े। ग्रीन के बल्ले से 42 रन आए, जबकि स्मिथ ने अर्धशतक जड़ते हुए 60 रन की पारी खेली। मार्नस लैबुशेन अपना खाता खोलने में नाकाम रहे। ग्लेन मैक्सवेल ने 30 रन का योगदान दिया। आखिरी के ओवर्स में एलेक्स कैरी और आरोन हार्डी की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। कैरी ने 65 गेंद पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन की नाबाद पारी खेली, वहीं हार्डी ने 26 गेंद पर 44 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे। इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके।
हैरी ब्रूक और विल जैक्स ने की ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट और बेन डकेट की जोड़ी फ्लॉप साबित हुई। साल्ट अपना खाता खोले बिना ही आउट हो गए, जबकि डकेट के बल्ले से सिर्फ 8 रन आए। यहां से विल जैक्स और हैरी ब्रूक के बीच जबरदस्त साझेदारी देखने को मिली। इन दोनों ने 148 गेंद पर 156 रन जोड़कर अपनी को मजबूत स्थिति में ला दिया। जैक्स शतक से चूक गए और उन्होंने 82 गेंद पर 84 रन की पारी की पारी खेली, जबकि ब्रूक अपने करियर का पहला वनडे शतक जड़ने में कामयाब रहे। बारिश से जब खेल रुका, तब ब्रूक 94 गेंद पर 110 और लियाम लिविंगस्टोन 20 गेंद पर 33 रन बनाकर नाबाद थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन ने दो-दो विकेट लिए।