3 Reasons Why Ben Stokes Ruled out Oval Test Good news for India: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी इंग्लैंड जीतेगी या भारत इसे ड्रॉ करवाएगा, इस बात का फैसला लंदन के ओवल में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट से होगा। जिसकी शुरुआत 31 जुलाई से होगी। इस टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने आज अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी। टीम में कुल चार बदलाव देखने को मिले हैं। जिस बदलाव ने फैंस को सबसे ज्यादा हैरान किया है, तो बेन स्टोक्स का है।इंग्लैंड के कप्तान पांचवें टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। दरअसल, वह शोल्डर इंजरी के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह ओली पोप को कप्तान बनाया गया है। भले ही स्टोक्स का इस तरह से टीम से बाहर होना इंग्लैंड के लिए एक बड़ा झटका है। लेकिन ये टीम इंडिया के लिए बड़ी गुड न्यूज है। आइए इसके पीछे के तीन बड़े कारण जानते हैं।3. इंग्लैंड का मिडिल ऑर्डर कमजोर हो जाएगाबेन स्टोक्स एक शानदार ऑलराउंडर हैं और वो मुश्किल स्थिति में टीम को संभालने का काम करते हैं। उनके टीम में न होने से इंग्लैंड का मिडिल ऑर्डर कमजोर नजर आएगा। पिछले मुकाबले में स्टोक्स ने किस अंदाज में शतक ठोका था, वो सभी ने देखा था। ऐसे में अब उनके टीम में नहीं होने से भारतीय गेंदबाज मिडिल ऑर्डर को जल्दी समेटने का काम कर सकते हैं।2. गेंद और बल्ले से असर डालने वाले खिलाड़ीस्टोक्स इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं। उन्होंने 4 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, बल्लेबाजी में उन्होंने 300 से अधिक रन बनाए हैं। इन आंकड़ों को देखकर पता चलता है कि स्टोक्स टीम के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक हैं। उनके जैसे अनुभवी ऑलराउंडर के नहीं होने से टीम गेंदबाजी और बल्लेबाज दोनों विभागों में कमजोर नजर आएगी। भारतीय टीम इंग्लैंड की इस कमजोर कड़ी का फायदा उठा सकती है।1. टीम में जोश की दिखेगी कमीबेन स्टोक्स एक शानदार लीडर हैं और वो हमेशा ही खिलाड़ियों को प्रेरित और उनमें जोश भरने का काम किया करते हैं। वह जो रूट जैसे सीनियर और युवा प्लेयर्स सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं। ओली पोप में अभी ये क्वालिटी विकसित नहीं हुई है। स्टोक्स के नहीं होने से टीम का मनोबल पिछले मैचों के मुकाबले काफी गिरा हुआ होगा।