3 big names missing from England squad for Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की लंबे समय बाद वापसी हो रही है और यह टूर्नामेंट अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल में खेला जाना है। पहले इसका आयोजन पूरी तरह से पाकिस्तान में होना था लेकिन भारत के वहां जाने की आपत्ति के कारण अब टीम इंडिया के मैचों का आयोजन यूएई में होगा। इन सब के बीच इंग्लैंड ने भारत दौरे के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया, जिसमें कुछ सरप्राइज़ भी देखने को मिले। धाकड़ बल्लेबाज जो रुट की वापसी हुई है, जो आखिरी बार वनडे फॉर्मेट में पिछले साल खेले गए वर्ल्ड कप में नजर आए थे।
इसके अलावा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी स्क्वाड का हिस्सा हैं और वह पेस अटैक को लीड करेंगे। वहीं मुख्य स्पिनर के रूप में आदिल रशीद को जिम्मेदारी सौंपी गई है और उनका साथ अन्य स्पिन ऑलराउंडर देंगे। इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण रखने का प्रयास किया है लेकिन इस बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लिश टीम में नहीं चुने गए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 प्रमुख खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।
3. सैम करन
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपने स्क्वाड से जिन खिलाड़ियों का नजरअंदाज किया है, उसमें बाएं हाथ के ऑलराउंडर सैम करन का नाम भी शामिल है। करन को व्हाइट बॉल क्रिकेट में इंग्लिश टीम का अहम खिलाड़ी माना जाता है लेकिन वह अब फरवरी-मार्च में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे।
2. विल जैक्स
इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड में दाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर विल जैक्स को भी शामिल नहीं किया है, जो पिछले कुछ समय से वनडे टीम में नजर आ रहे थे। जैक्स के पास बड़े हिट लगाने की क्षमता है, साथ ही वह अपनी स्पिन गेंदबाजी से एशियाई पिचों पर कारगर हो सकते हैं। इसके बावजूद इंग्लैंड ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुना है। जैक्स को ना चुने जाने की बड़ी वजह कहीं ना कहीं जो रुट की वापसी भी है, क्योंकि उनके आने से प्लेइंग 11 में जैक्स के लिए जगह बना पाना मुश्किल होता।
1. बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के लिए आईसीसी टूर्नामेंट में मैच विनर साबित होने वाले दिग्गज ऑलराउंडर और टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं दिखाई देंगे। स्टोक्स को ना चुने जाने का फैसला कई लोगों को हैरान करने वाला लग रहा होगा लेकिन उन्हें ना चुने जाने के पीछे इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अहम कारण बताया। ईसीबी ने बताया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया सीरीज के तीसरे टेस्ट के दौरान स्टोक्स हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हो गए थे और वह अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं। इसी वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ भारत दौरे के लिए भी नहीं चुना गया है।