ENG vs IND: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में अभी तक बेन स्टोक्स भले ही कप्तान के तौर पर प्रभावित करने में कामयाब रहे रहे हैं, लेकिन बतौर बल्लेबाज उन्होंने अभी तक कोई प्रभावी पारी नहीं खेली है। वहीं, इस सीरीज में एक आंकड़ा स्टोक्स का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा। हम जिस आंकड़े की बात कर रहे हैं वो 33 है। आपके दिमाग में ये बात जरूर आ रही होगी कि स्टोक्स का इस नंबर के साथ क्या कनेक्शन है, तो चलिए हम आपको बताते हैं।
33 के आंकड़े को पार नहीं कर पा रहे बेन स्टोक्स
दरअसल, बेन स्टोक्स के लिए इस सीरीज में दूसरी पारी के दौरान 33 रन के आंकड़े को पार करना चुनौती बन गया है। इस सीरीज में उन्होंने दूसरी पर में तीन बार बल्लेबाजी की और तीनों मौकों पर उन्होंने 33 रन बनाए हैं। ये संयोग वाकये में हैरान करने वाला है। लीड्स में हुए पहले टेस्ट में स्टोक्स ने 51 गेंदों पर 33 रन बनाए थे।
एजबेस्टन टेस्ट में स्टोक्स ने इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में 73 गेंदों का सामना करने के बाद 33 रन बनाए थे। वहीं, लॉर्ड्स में हो रहे मुकाबले की दूसरी पारी में जब स्टोक्स बल्लेबाजी करने उतरे, तब ही उन्होंने 33 रन ही बनाए। इस बार वाशिंगटन सुंदर ने उन्हें बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई।
बता दें कि इस सीरीज में स्टोक्स अब तक एक बार भी 50 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाए हैं। सीरीज में उनका सर्वाधिक स्कोर 44 रन है, जो लॉर्ड्स में आया। इंग्लिश टीम के फैंस को अपने कप्तान से इससे कहीं बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
भारत को जीत के लिए मिला 193 रन का टारगेट
इंग्लैंड की टीम की दूसरी पारी 192 रन पर सिमट गई है। अब भारतीय टीम को इस मुकाबले को अपने नाम करने के लिए 193 रन बनाने होंगे। इंग्लैंड की तरफ से सबसे अधिक रन जो रूट (40) के बल्ले से निकले। वहीं, टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक रन वाशिंगटन सुंदर ने निकाले। उन्होंने 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।