Ben Stokes smashes the fastest half-century for England in Test cricket : इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बर्मिंघम टेस्ट मुकाबले को तीसरे दिन खत्म करते हुए टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) का सूपड़ा साफ कर दिया है। मेजबान टीम की जीत के हीरो तीसरे दिन कप्तान बेन स्टोक्स रहे, जिन्होंने अपनी टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज अर्धशतक जमाया है। वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 87 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए कप्तान स्टोक्स खुद सलामी बल्लेबाजी करने आये और उन्होंने 24 गेंद पर अर्धशतक लगा दिया। बेन स्टोक्स और बेन डकेट की तूफानी पारियों के चलते इंग्लैंड ने यह मुकाबला 7.2 ओवर में जीत लिया।
बेन स्टोक्स का रिकॉर्डतोड़ अर्धशतक, मार्क वुड की घातक गेंदबाजी
तीसरे दिन 33/2 के स्कोर से आगे वेस्टइंडीज टीम ने खेलना शुरू किया और पूरी टीम महज 175 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज के लिए मिकाइल लुइस ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाये तो केवम होज ने 55 रन की अहम पारी, जिसके चलते विंडीज टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 81 रन की बढ़त हासिल की और मेजबान टीम को 82 रन का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा इंग्लैंड टीम ने 8वें ओवर में कर लिया बेन स्टोक्स ने 28 गेंद पर 57 रन बनाये, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे जबकि दूसरी तरफ बेन डकेट ने 16 गेंद पर 25 रन की तेज पारी खेली। डकेट ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके जड़े।
इससे पहले इंग्लैंड टीम के लिए दूसरी पारी में मार्क वुड ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 अहम विकेट हासिल किये। मार्क वुड ने पहली पारी में भी विंडीज के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। मार्क वुड को इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।
बेन स्टोक्स ने तोड़ा 43 साल पुराना रिकॉर्ड
बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सन् 1981 में पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इयन बोथम 28 गेंद पर भारत के खिलाफ ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा था लेकिन अब 43 साल बाद बेन स्टोक्स ने इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।