भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम इस वक्त जबरदस्त तरीके से बैटिंग कर रही है। खासकर कप्तान जो रूट ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है। वहीं दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भी काफी तेजी से 82 रन बनाए।
स्टोक्स ने वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम के खिलाफ जमकर रन बनाए। इन दोनों गेंदबाजों के ओवरों में स्टोक्स ने स्वीप, रिवर्स स्वीप और कदमों का इस्तेमाल करते हुए कई चौके-छक्के लगाए। भारतीय टीम ने इस जोड़ी को तोड़ने का हर सभंव प्रयास किया लेकिन असफल रहे। जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भी भारतीय गेंदबाज इस जोड़ी को परेशान नहीं कर सका।
हालांकि इस दौरान टीम की फील्डिंग भी अच्छी नहीं रही। भारतीय फील्डरों ने एक रन आउट समेत तीन मौके गंवा दिए और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। जसप्रीत बुमराह की एक गेंद पर बेन स्टोक्स तो बाल-बाल आउट होने से बचे।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्होंने अपने आईपीएल करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लिए हैं
दरअसल बुमराह ने अपने चिर-परिचित अंदाज में एक जबरदस्त यॉर्कर गेंद बेन स्टोक्स को डाली और वो इस पर बुरी तरह बीट हो गए। स्टोक्स को कुछ भी समझ में नहीं आया और गेंद उनके बल्ले और साथ में स्टंप को छकाती हुई विकेटकीपर के हाथ में चली गई। कह सकते हैं कि अगर स्टोक्स के लक ने साथ नहीं दिया होता तो निश्चित तौर पर वो इस गेंद पर आउट हो जाते। यहां तक कि कमेंटेटर्स भी हैरान थे कि जो रूट कैसे इस गेंद पर आउट होने से बच गए। आप भी देखिए जसप्रीत बुमराह की ये जबरदस्त गेंद और बेन स्टोक्स उससे कैसे बचे।
बेन स्टोक्स को डाली गई जसप्रीत बुमराह की जबरदस्त यॉर्कर
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर पूरी दुनिया में मशहूर है और किसी भी बल्लेबाज का इससे बचना मुश्किल होता है। यही वजह है कि बुमराह इतने खतरनाक गेंदबाज हैं।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें शायद ज्यादा बेस प्राइज की वजह से आईपीएल नीलामी में कोई भी टीम ना खरीदे