दिग्गज ऑलराउंडर की हुई सर्जरी; सोशल मीडिया पर दी जानकारी, चैंपियंस ट्रॉफी का भी नहीं होंगे हिस्सा

Neeraj
India v England - ICC Men
India v England - ICC Men's Cricket World Cup India 2023 - Source: Getty

Ben Stokes Underwent Successfull Hamstring Surgery: इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपनी हैमस्ट्रिंग इंजरी से उबरने के लिए सर्जरी करा ली है। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। स्टोक्स ने सर्जरी के बाद की अपनी एक फोटो पोस्ट की है और बताया है कि जल्द ही वापसी करेंगे। सर्जरी के कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध नहीं रहने वाले हैं। हालांकि, इस बात का ऐलान पहले ही हो चुका था लेकिन अब स्टोक्स ने यह बताया है कि उनकी सर्जरी सफल रही है।

स्टोक्स पिछले महीने ही इंग्लैंड के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलते हुए दिखाई दिए थे। इसी सीरीज के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन ही उन्हें ये चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। स्टोक्स की ये चोट पुरानी है जो दोबारा उभरी है। पिछले साल अगस्त में द हंड्रेड खेलते समय भी उन्हें चोट लगी थी जिसके कारण वह दो महीने तक मैदान से दूर रहे थे। दोबारा वही चोट उभरने के कारण उन्हें सर्जरी की जरूरत भी थी।

इससे पहले घुटने की चोट भी झेल चुके हैं बेन स्टोक्स

अक्टूबर 2023 में स्टोक्स ने घुटने की सर्जरी से उबरते हुए घरेलू समर में वापसी की थी। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 49 ओवर की गेंदबाजी की थी। इसके बाद हैमस्ट्रिंग टियर के कारण उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के साथ पाकिस्तान दौरे पर पहला टेस्ट भी मिस किया था। हालांकि, इसके बाद स्टोक्स ने लगातार क्रिकेट खेली।

स्टोक्स ने 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप के लिए संन्यास से वापसी की थी और इसमें हिस्सा लिया था। हालांकि, इस टूर्नामेंट के बाद से ही वह इंग्लैंड के लिए कोई वनडे मैच नहीं खेले हैं। स्टोक्स के चोटिल होने और अब सर्जरी से गुजरने के कारण उनकी वनडे में वापसी नहीं हो सकेगी। 33 साल के हो चुके स्टोक्स को अगर वनडे में वापसी करनी है और कोई ICC टूर्नामेंट खेलना है तो फिर उन्हें 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप का इंतजार करना होगा।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications