#3 ऑलराउंडर्स- आंद्रे रसेल, वानिंदु हसारंगा
आईपीएल 2022 में आंद्रे रसेल फॉर्म में आ चुके हैं। तीन मैचों की दो पारियों में 95 की औसत से 95 रन बना चुके हैं। ये रन रसेल ने 193.8 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसारंगा रसेल के साथ इस विभाग में फिट बैठ रहे हैं। हसारंगा ने केकेआर के खिलाफ खेले मैच में अपने 4 ओवरों के स्पेल में 20 रन खर्च करके 4 विकेट अपने नाम किये थे। इनके शानदार प्रदर्शन के चलते ही केकेआर बड़ा स्कोर नहीं बना पाई थी और अंत में उनकी टीम 3 विकेट से जीतने में कामयाब रही थी।
#4 गेंदबाज- उमेश यादव, मोहम्मद शमी, और कुलदीप यादव
आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में ऐसे बहुत ही कम मौके आते हैं जब कोई गेंदबाज टीम को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभा पाते हैं। लेकिन इस सीजन में उमेश यादव, शमी और कुलदीप यादव तीनों ही गेंदबाजों ने अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाने में सफलता हासिल की है। तीनों गेंदबाज मिलकर अभी तक इस सीजन में कुल 14 (यादव: 8, कुलदीप: 3 और शमी: 3) विकेट ले चुके हैं।