साल 2019 की श्रेष्ठ टी20 एकादश पर एक नजर

रोहित शर्मा और टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते दीपक चाहर
रोहित शर्मा और टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते दीपक चाहर

मध्यक्रम, विकेटकीपर

विराट कोहली (कप्तान) (मैच-10, रन-466, औसत-77.67, स्ट्राइक रेट-147.94)

विराट कोहली
विराट कोहली

साल 2019 की टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम के कप्तान हैं विराट कोहली। जिन्होंने मौजूदा साल में बेहतरीन प्रदर्शन किया। विराट कोहली ने साल 2019 में कुल 10 टी20 मैच खेले और उसमें 77.67 के औसत और 147.94 की स्ट्राइक रेट से कुल 466 रन बनाए हैं। कप्तान के तौर पर विराट कोहली की नजर अब अगले साल होने वाले टी20 अंतर्राष्ट्रीय विश्वकप पर है।

बाबर आजम (मैच-10, रन-374, औसत-41.56, स्ट्राइक रेट-137)

बाबर आजम
बाबर आजम

विराट कोहली के बाद इस टीम की मध्यक्रम की जिम्मेदारी पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाज बाबर आजम को सौंपी गई है। जिन्होंने पाकिस्तान की ओर से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और मौजूदा साल में उन्होंने 10 टी20 मैच खेले और उनमें 137 के स्ट्राइक रेट और 41.56 की औसत से कुल 374 रन बनाए हैं।

टिम सिफर्ट (विकेटकीपर) (मैच-12, रन-276, औसत-23, स्ट्राइक रेट-138.69)

टिम सिफर्ट
टिम सिफर्ट

न्यूजीलैंड के टिम सिफर्ट को टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना गया है। जिन्होंने साल 2019 में 12 टी20 मैच खेलते हुए 23 के औसत और 138.69 की स्ट्राइक रेट से कुल 276 रन बनाए हैं।

Quick Links