3 तेज गेंदबाज जिन्होंने IPL में झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट, CSK के पूर्व खिलाड़ी का टूटा रिकॉर्ड

IPL 2025 , MI vs RCB,  Most Wickets, Bhuvneshwar Kumar, Dwayne Bravo, Lasith Malinga
आरसीबी के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी करते हुए (Photo Credit_iplt20.com)

3 Pacers Most Wickets IPL: आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच जारी है। अब जैसे-जैसे इस लीग का सफर आगे की तरफ बढ़ रहा है। रोमांच दोगुना होता जा रहा है। इसी बीच सोमवार को इस सीजन का ब्लॉकबस्टर मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला गया। जिसमें आरसीबी ने मुंबई पलटन को 12 रन से परास्त कर दिया। आरसीबी की इस शानदार जीत में उनके तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक खास रिकॉर्ड स्थापित कर दिया।

Ad

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में वैसे तो भुवनेश्वर कुमार की जबरदस्त कुटाई हुई। जहां उनके 4 ओवर में 48 रन बने। लेकिन साथ ही उन्हें 1 विकेट मिला और इस विकेट की मदद से उन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज के रूप में अपना नाम स्थापित करवा दिया। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 3 तेज गेंदबाज जिन्होंने आईपीएल में झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट।

3. लसिथ मलिंगा

श्रीलंका के लसिथ मलिंगा अपनी खतरनाक यॉर्कर और अनोखे एक्शन के लिए मशहूर रहे। उन्होंने आईपीएल में भी जबरदस्त छाप छोड़ी है। मलिंगा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए लंबे समय तक गेंदबाजी हथियार रहे। जहां उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। इस लंकाई गेंदबाज ने आईपीएल में 2009 से 2019 तक खेलते रहे। जिसमें उन्होंने 122 मैचों में 170 विकेट अपने नाम किए हैं। मलिंगा इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में तीसरे स्थान पर रहे।

2. ड्वेन ब्रावो

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे ड्वेन ब्रावो ने टी20 फॉर्मेट में अपनी गेंदबाजी से जबरदस्त चमक बिखेरी है। वो इस फॉर्मेट में अपनी बॉलिंग में वैरिएशन से बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बने हैं। ब्रावो आईपीएल में काफी अच्छा करियर बनाने में कामयाब रहे। इस लीग में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी बड़ी टीमों के साथ खेलने वाले इस कैरेबियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी के नाम 161 मैचों में 183 विकेट दर्ज हैं। वो आईपीएल में 2008 से 2022 तक खेलते रहे।

1. भुवनेश्वर कुमार

आईपीएल में सबसे अनुभवी तेज गेंदबाजों में से एक भुवनेश्वर कुमार इस लीग के सबसे बड़े विकेट टेकर गेंदबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने इस टी20 लीग में साल 2011 में अपना डेब्यू किया और इसके बाद से वो अब तक खेल रहे हैं। जिसमें उन्होंने 179 मैचों में 184 विकेट अपने नाम दर्ज कर लिए हैं। भुवनेश्वर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक विकेट लेते ही इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। जहां उन्होंने ड्वेन ब्रावो को पीछे कर दिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications