Most Wickets in IPL: आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर बड़ी बोली लगाई थी। सीजन का पहला मैच नहीं खेलने के बाद भुवनेश्वर की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो चुकी है। इस सीजन दो मैचों में वह दो विकेट हासिल कर चुके हैं। बीती रात गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मैच में भुवनेश्वर ने काफी किफायती गेंदबाजी करते हुए एक विकेट चटकाया। उनके चार ओवर से केवल 23 रन आए थे। एक विकेट लेते ही उन्होंने लीग में ड्वेन ब्रावो का एक बड़ा रिकॉर्ड भी बराबर कर लिया है। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं उन पांच गेंदबाजों पर जिन्होंने आईपीएल में सबसे अधिक विकेट चटकाए हैं।
#5 रविचंद्रन अश्विन
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल करियर शुरू करने वाले दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 215 मैचों में 183 विकेट लिए हैं। लीग में उनकी इकॉनमी 7.16 की रही है। वह इस लीग में पांचवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
#4 भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर ने 178वें मैच में 183 विकेट हासिल किए हैं। लीग में उनकी इकॉनमी 7.55 की रही है। दो बार उन्होंने पारी में चार और दो बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं। 19 रन देकर पांच विकेट लेना उनका लीग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
#3 ड्वेन ब्रावो
इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर की भूमिका निभा रहे पूर्व कैरेबियन ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने 161 मैचों में 183 विकेट चटकाए हैं। लीग में उनकी इकॉनमी 8.38 की रही है। आईपीएल में उन्हें सबसे अधिक सफलता सीएसके के लिए खेलते हुए ही मिली है।
#2 पीयूष चावला
दिग्गज लेग स्पिनर पीयूष चावला 192 मैचों में 192 विकेट के साथ आईपीएल में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने विकेट 7.96 की इकॉनमी से हासिल किए हैं। उन्होंने दो बार पारी में चार विकेट हासिल करने का कारनामा किया है।
#1 युजवेंद्र चहल
पंजाब किंग्स के लिए ये सीजन खेल रहे भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 162 मैचों में उनके नाम 206 विकेट दर्ज हैं और वह इस लीग में 200 या उससे अधिक विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। चहल ने इस लीग में 7.87 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं।
उन्होंने छह बार पारी में चार विकेट चटकाए हैं और संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक बार ऐसा करने वाले गेंदबाज हैं। एक बार उन्होंने पारी में पांच विकेट भी हासिल किया है। 40 रन देकर पांच विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।