भारतीय टीम में दिग्गज खिलाड़ी की लंबे समय बाद जल्द हो सकती है वापसी 

भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में दिग्गज खिलाड़ी की लंबे समय बाद वापसी हो सकती है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को टीम में शामिल किया जा सकता है। जसप्रीत बुमराह को रेस्ट देकर भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और टी नटराजन को टीम में लाया जा सकता है।

दरअसल इसी साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है और भारतीय टीम मैनेजमेंट उससे पहले सभी गेंदबाजों को आजमाना चाहती है। नाम ना छापने की शर्त पर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत में बताया,

भुवनेश्वर कुमार वापसी कर सकते हैं। इसके अलावा शमी भी ब्रेक के बाद लिमिटेड ओवर्स के कुछ मुकाबले खेलेंगे। टी नटराजन और नवदीप सैनी की भी वनडे और टी20 सीरीज के लिए वापसी होगी।

ये भी पढ़ें: ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने की इच्छा जताई

इससे पहले बीसीसीआई अफिशियल ने ये भी बताया कि जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है। उन्होंने कहा,

जसप्रीत बुमराह पहले ही 180 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया टूर से लेकर इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले तक उन्होंने लगभग 150 ओवर गेंदबाजी की है। इसके अलावा फील्ड पर भी उन्होंने कई घंटे बिताए। मोटेरा में होने वाले दो अहम टेस्ट मैचों के बाद उन्हें रेस्ट देना बनता है।

भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं

जसप्रीत बुमराह भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेंट में वो इंडियन टीम के पेस अटैक को लीड करते हैं, इसीलिए उनका पूरी तरह फिट रहना काफी अहम हो जाता है। वहीं अगर भुवनेश्वर कुमार की बात करें तो वो पिछले साल आईपीएल के दौरान चोटिल हुए थे और तब से लेकर अभी तक उन्होंने टीम में वापसी नहीं की है। हालांकि वो यूपी के लिए घरेलू मुकाबले जरुर खेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 3 बड़े बदलाव जो तीसरे डे-नाईट टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में हो सकते हैं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता