वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का नाम ना होने पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने हैरानी जताई है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक भुवनेश्वर कुमार को भारतीय टीम में जगह मिलनी चाहिए थी।
भारतीय सेलेक्टर्स ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 20 सदस्यीय टीम चुनी है। जबकि चार प्लेयर रिजर्व में रखे गए हैं। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
इंग्लैंड की परिस्थितियों को देखते हुए छह तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल किया गया है लेकिन उसमें भुवनेश्वर कुमार का नाम नहीं है।
ये भी पढ़ें: दिग्गज बल्लेबाज को बनाया जा सकता है श्रीलंका वनडे टीम का अगला कप्तान
भुवनेश्वर कुमार को लेकर आकाश चोपड़ा का बयान
भुवनेश्वर कुमार का नाम भारतीय टीम में ना होने पर आकाश चोपड़ा ने हैरानी जताई है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा "भुवनेश्वर कुमार का नाम टीम में ना होना मेरे हिसाब से थोड़ा हैरान करने वाला है। शायद ये संभव हो कि वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक फिट ना हो पाएं या फिर आप उनको लेकर कोई रिस्क नहीं उठाना चाहते हैं। लेकिन अगर आपको इंग्लैंड में मुकाबले खेलने हैं और आपके पास भुवनेश्वर कुमार जैसा गेंदबाज है जो अपनी पीक पर गेंदबाजी कर रहा है तो फिर आप उन्हें जरुर दो, तीन या पांच मैच खिलाना चाहेंगे। अगर इन कंडीशंस में भुवी जैसा गेंदबाज टीम में है तो ये काफी अच्छी बात है।"
भुवनेश्वर कुमार इंजरी की वजह से आईपीएल में कई मुकाबले नहीं खेल पाए थे। आखिरी मुकाबले में उनकी वापसी जरुर हुई थी। शायद यही वजह है कि उनकी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए ही उन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया।
ये भी पढ़ें: "अगर पीएसएल के मुकाबले जून में नहीं हुए तो टूर्नामेंट कैंसिल हो सकता है"