3 better option than Rajat Patidar for RCB captaincy: आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी कमर कस ली है। इस बार आरसीबी नए कप्तान के साथ ट्रॉफी जीतने के इरादों से उतरेगी। बेंगलुरु की टीम ने अपने धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार पर भरोसा जताया है और उन्हें आगामी सीजन के लिए कप्तान नियुक्त किया है। पहले खबरें थीं कि शायद विराट कोहली एक बार फिर से टीम की कमान संभालेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ उन्होंने पाटीदार को अपना पूरा समर्थन देने की बात कही है। आरसीबी के फैंस भी पाटीदार की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन देखने को उत्साहित हैं।
हालांकि, रजत पाटीदार कप्तान के रूप में चुने गए सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं, यह कहना अभी मुश्किल है लेकिन हम इस आर्टिकल में उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो उनकी तुलना में आरसीबी के लिए कप्तानी के बेहतर विकल्प रहते।
3. क्रुणाल पांड्या
आईपीएल में अब तक मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल चुके ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा हैं। क्रुणाल को आईपीएल में कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन वह कुछ मैचों में कमान संभाल चुके हैं। इसके अलावा उन्हें घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का काफी ज्यादा अनुभव है। ऐसे में पाटीदार की तुलना में वह काफी अच्छे विकल्प हो सकते थे।
2. भुवनेश्वर कुमार
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कई सालों तक खेलने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की फिर से आरसीबी में वापसी हुई है। आप में से काफी लोगों को नहीं पता होगा लेकिन भुवी को आईपीएल में सबसे पहले खरीदने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ही थी। इस खिलाड़ी के पास घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में कप्तानी का भी अनुभव है, साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट के दबाव हो भी सालों तक झेला है। इन मामलों में रजत पाटीदार अभी उतने कुशल नहीं हैं। ऐसे में भुवी कप्तान के रूप में ज्यादा बेहतर विकल्प हो सकते थे।
1. विराट कोहली
इस लिस्ट में पहला नाम विराट कोहली का है। कोहली ने कई सालों तक आरसीबी की कमान संभाली लेकिन उन्होंने 2021 के सीजन के बाद कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद फाफ डू प्लेसी ने जिम्मेदारी संभाली लेकिन वह भी टीम को ट्रॉफी नहीं दिला पाए। कोहली कप्तान के रूप में अच्छा विकल्प रहते, क्योंकि उनके पास काफी ज्यादा अनुभव है और वह बल्ले से भी फ्रंट से लीड कर टीम को अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते थे।